Last Updated:March 02, 2025, 16:54 IST
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर दबाव बनाने के बाद वर्मोंट, न्यू यॉर्क सिटी और बोस्टन में विरोध प्रदर्शन हुए.
अमेरिका में यूक्रेन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. (Image:AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और वेंस ने जेलेंस्की पर दबाव बनाया.
- वर्मोंट, न्यू यॉर्क, बोस्टन में विरोध प्रदर्शन.
- प्रदर्शनकारियों ने यूक्रेन का समर्थन किया.
वाशिंगटन. अमेरिका में प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप और वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस के व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर ‘हमला’ के बाद लोगों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई इस गरमागरम बहस के बाद वर्मोंट, न्यू यॉर्क सिटी और बोस्टन में लोग ट्रंप प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे. शनिवार को अमेरिका में जगह-जगह ट्रंप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए. डोनाल्ड ट्रंप और उनके वाइस प्रेसिडेंट ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. शनिवार सुबह वर्मोंट के वेट्सफील्ड में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए. वे वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस के परिवार की स्की ट्रिप का विरोध कर रहे थे. इस प्रदर्शन का आयोजन पहले से ही एक स्थानीय संगठन ‘इंडिविजिबल’ ने किया था.
कई और लोग विरोध में शामिल हुए. वे ट्रंप और वेंस के जेलेंस्की के साथ बर्ताव से नाराज थे. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं. उन पर लिखा था कि ‘वर्मोंट यूक्रेन के साथ है’ और ‘दुनियाभर में शर्मिंदगी’. कई लोग यूक्रेन के झंडे लहरा रहे थे. फॉक्स न्यूज़ ने प्रदर्शनकारियों का वीडियो दिखाया. लेकिन उन्होंने उन तख्तियों को धुंधला कर दिया जिन पर वाइस प्रेसिडेंट के खिलाफ और यूक्रेन के समर्थन में बातें लिखी थीं. प्रदर्शनकारी कोरी गिरौक्स ने वर्मोंट पब्लिक रेडियो को बताया कि ‘उन्होंने जो किया वो बहुत गलत था.’ गुरुवार को गवर्नर फिल स्कॉट ने एक बयान जारी किया. स्कॉट रिपब्लिकन पार्टी से हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वाइस प्रेसिडेंट और उनके परिवार का सम्मान करें.
व्हाइट हाउस में बहस के बाद अमेरिका में प्रदर्शन
वाइस प्रेसिडेंट वेंस प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए वे एक गुप्त जगह पर चले गए. कुछ लोगों ने कहा कि जेलेंस्की रूस के हमले के दौरान भी यूक्रेन में रहे. वे हमले के बावजूद कीव लौट रहे थे. गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन ओवल ऑफिस में हुई एक बहस के बाद हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी नेता से रूस के साथ समझौता करने को कहा था. उन्होंने कहा था कि ‘समझौता करो नहीं तो हम पीछे हट जाएंगे.’ ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिकी सेना और आर्थिक मदद के लिए एहसान ना मानने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि जेलेंस्की तीसरे विश्व युद्ध को दावत दे रहे हैं.
यूक्रेन को छोड़ो, हमसे खरीदो धरती का ‘खजाना’… पुतिन ने अमेरिका को दिया बड़ा ऑफर, चीन के लिए क्यों है टेंशन
जेलेंस्की ने दिखाई हिम्मत
जेलेंस्की ने जवाब दिया कि उन्होंने अमेरिकी लोगों और उनके नेताओं को मदद के लिए कई बार धन्यवाद दिया है. लेकिन वे यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी के बिना रूस के साथ युद्धविराम नहीं चाहते. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले भी कई बार युद्धविराम तोड़ चुके हैं. इस बहस के बाद, यूरोपीय नेताओं, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों ने यूक्रेन को समर्थन देने वाले बयान जारी किए.
March 02, 2025, 16:54 IST
‘ट्रंप ने जेलेंस्की की पीठ में छुरा भोंका’, घर में ही घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News