आज भारत में लॉन्‍च हो रहे ये 4 फोन, 200MP कैमरा फोन के फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश

Must Read

Last Updated:March 02, 2025, 08:21 ISTआज भारत में Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15, Samsung Galaxy A सीरीज और HMD Fusion फोन लॉन्च हो रहे हैं. Xiaomi 15 Ultra में 200MP कैमरा और 6100mAh बैटरी है.भारत में आज लॉन्‍च हो रहे ये 4 फोन हाइलाइट्सXiaomi 15 Ultra में 200MP कैमरा और 6100mAh बैटरी है.Samsung Galaxy A सीरीज में तीन हैंडसेट होंगे.HMD Fusion और Nokia 3510 4G फीचर फोन भी लॉन्च होंगे.New SmartPhone Launching Today: अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का द‍िन आपके ल‍िए बेहद खास होने वाला है. क्‍योंक‍ि आज भारत में एक नहीं बल्‍क‍ि चार हैंडसेट लॉन्‍च होने वाले हैं. इस लॉन्‍च में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra भी शाम‍िल है, ज‍िसे 1 मार्च को चीन में लॉन्‍च क‍िया गया है. इस फोन में 200एमपी कैमरा द‍िया गया है. इसके अलावा आज सैमसंग अपनी ए सीरीज लॉन्‍च कर रहा है.  Samsung Galaxy A सीरीज में तीन हैंडसेट हो सकते हैं.

इसके अलावा  HMD Fusion फोन को भी भारत में आज लॉन्‍च क‍िया जा सकता है. ज‍िन्‍हें नहीं पता है, उन्‍हें बता दें क‍ि HMD वही कंपनी है जो नोक‍िया के हैंडसेट बनाती है. आज HMD Fusion के साथ नोक‍िया का फीचर फोन भी लॉन्‍च हो सकता है. आइये इनके बारे में ड‍िटेल से जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: iOS 18.4 Release Date: भारत के ल‍िए कब रोलआउट होगा iOS 18.4 अपडेट, क्‍या-क्‍या म‍िलेगा नया; देखें पूरी List

1. Xiaomi 15 Ultraये फोन आज भारत में लॉन्‍च हो रहा है. Xiaomi ने इसे पहले ही चीन में लॉन्‍च कर द‍िया है. आज इसकी ग्‍लोबल लॉन्‍च‍िंग होगी. Xiaomi 15 Ultra में 200MP पेरीस्‍कोप लेंस है. इसके अलावा इस फोन से लो लाइट में भी जोरदार फोटोग्राफी की जा सकती है. फोन में 6.73 इंच का 2K माइक्रो र्क्‍व ड‍िस्‍प्‍ले है. इसमें साथ इसमें लेटेस्‍ट Snapdragon 8 elite च‍िपसेट है. फोन 16GB RAM के साथ आएगा. इसमें Android 15 आधार‍ित Hyper OS 2.0 होगा और 6100mAh की बैटरी म‍िल रही है, जो 50W वायरलेस और 90W वायर्ड चार्ज‍िंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन को IP68 और IP69 रेट‍िंग म‍िली है, यानी पानी में भी ये सुरक्ष‍ित रहेगा. इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

2. Xiaomi 15इसके साथ ही शाओमी आज Xiaomi 15 को भी लॉन्‍च कर रहा है. इसमें 6.36-इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले है. इसमें Snapdragon 8 एलीट चिपसेट होगा. फोटोग्राफी के लिए, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर, 50MP टेलीफोटो सेंसर) है. फ्रंट में 32MP कैमरा है. Xiaomi 15 में 5240mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, ये IP68 रेटिंग रखता है और Android 15 पर आधारित Hyper OS 2.0 पर चलता है.

3. Samsung Galaxy A-Seriesइसे भी आज लॉन्‍च क‍िया जा सकता है .इस सीरीज में तीन हैंडसेट होंगे- Samsung Galaxy A36, Samsung Galaxy A56 और Samsung Galaxy A26. Galaxy A56 और Galaxy A36 को IP67 रेट‍िंग म‍िली है. Galaxy A56 में एल्‍युमीन‍ियम फ्रेम होगा. इसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा, एक 12MP अल्‍ट्रा वाइड सेंसर और एक 5MP मैक्रो लेंस होगा. फ्रंट में 12MP कैमरा होगा. फोन में 5000mAh बैटरी होगी और 45W फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िलेगा.

4. HMD Fusionइसे आज लॉन्‍च करने की संभावना है. HMD Fusion में बार्सिलोना लोगो है. Fusion स्मार्टफोन MWC इवेंट में अपडेट किए गए डिजाइन के साथ वापसी करेगा. इसके अलावा, HMD इस लॉन्च इवेंट के दौरान Nokia 3510 4G फीचर फोन भी पेश कर सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 02, 2025, 08:20 ISThometechभारत में आज लॉन्‍च हो रहे ये 4 स्‍मार्टफोन, यहां देखें List

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -