Flipkart पर आया गजब का ऑफर, 20000 रुपये से कम दाम में म‍िल रहा स्‍प्‍ल‍िट AC

Must Read

Last Updated:March 01, 2025, 23:09 ISTगर्मी आने अब बस कुछ द‍िन ही रह गए हैं. ऐसे में अगर आप घर के ल‍िए AC खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्ल‍िपकार्ट पर गजब का ऑफर चल रहा है. इस ऑफर में आप स्‍प्‍ल‍िट AC 20000 रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. चेक कीज‍…और पढ़ेंफ्ल‍िपकार्ट पर बेहद सस्‍ता हुआ स्‍प्‍ल‍िट एसीहाइलाइट्सFlipkart पर स्प्लिट AC पर 50% तक की छूट.MarQ 0.7 टन AC 19,990 रुपये में उपलब्ध.Voltas 1.5 टन AC 33,990 रुपये में और एक्सचेंज ऑफर.नई द‍िल्‍ली. इस बार 14 मार्च को होली है और होली आने के साथ ही गर्मी भी दस्‍तक दे देती है. मौसम की जानकारी देने वाले एक्‍सपर्ट्स का मानना है क‍ि इस बार गर्मी कुछ ज्‍यादा लगने वाली है. ऐसे में आपको इस बार AC की जरूरत जरूर महसूस होने वाली है. लेक‍िन आपको बता दें क‍ि गर्मी का मौसम जैसे-जैसे नजदीक आएगा, AC की कीमतों में उतनी ही तेजी आएगी. अच्‍छी खबर ये हैं क‍ि गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले Flipkart, स्‍प्‍ल‍िट एसी पर जोरदार ऑफर लेकर आया है, जिसमें वो एसी पर 50 फीसदी तक छूट दे रहा है.

फ्लिपकार्ट ने वोल्टास, एलजी, ब्लू स्टार, रियलमी, हायर और अन्य जैसे टॉप ब्रांडों की कीमतों में कमी की है. खासतौर से अगर आप अपने घर के लिए 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये ब‍िल्‍कुल सही समय होगा. क्‍योंक‍ि आप एसी की खरीदारी पर कई हजार रुपये बचा सकते हैं. आइये देखते हैं AC पर क्‍या डील म‍िल रही है.

इन स्‍प्‍ल‍िट AC पर म‍िल रही धांसू छूट MarQ 0.7 Ton 3-Star Split Inverter AC – Best Budget Deal!इसकी कीमत 46,499 रुपये है. 57 फीसदी ड‍िस्‍काउंट के बाद ये 19,990 रुपये में म‍िल रहा. इस पर कोई एक्‍सचेंज ऑफर नहीं है.

यह भी पढ़ें: 55 इंच और 65 इंच वाले टीवी पर मि‍ल रहा 62% का ड‍िस्‍काउंट, सैमसंग, Sony से लेकर LG तक पर जोरदार ऑफर

Voltas 1.5 Ton 3-Star Split Inverter AC (4503446)इसकी कीमत 64,990 रुपये है. 47 परसेंट ड‍िस्‍काउंट के बाद 33,990 रुपये में मि‍ल रहा है. 5,200 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर म‍िल रहा है.

Lloyd 1.5 Ton 3-Star Split AC (GLS18I3FWBEW)इसकी कीमत 58,990 रुपये है. 41 फीसदी छूट के बाद अब इसकी कीमत 34,490 रुपये हो गई है. इस पर 5,200 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी म‍ि रहा है.

Whirlpool 1.5 Ton 3-Star Split Inverter AC (SAI18P34DEP0)इसकी कीमत 66,000 रुपये है और 52 फीसदी छूट के बाद 31,150 दाम हो गया है. इस पर बैंक ऑफर भी म‍िल रहा है.

CARRIER 1.5 Ton 3-Star Split Inverter AC (CAI18CE3R34F0)इस एसी की कीमत 68,990 रुपये है. 50 फीसदी ड‍िस्‍काउंट के बाद कीमत 34,299 रुपये हो गई है.

Haier 1.5 Ton 3-Star Split Dual Inverter AC (HU17-3BN-INV)इसकी कीमत 60,000 रुपये है और इस पर 43 प्रत‍िशत की छूट म‍िल रही है, ज‍िसके बाद कीमत 33,990 रुपये हो गई है. इस पर 5,200 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी म‍िल रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 01, 2025, 23:09 ISThometechFlipkart पर आया गजब का ऑफर, 20000 रुपये से कम दाम में म‍िल रहा स्‍प्‍ल‍िट AC

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -