Last Updated:March 01, 2025, 17:37 ISTरेलवे द्वारा होली 2025 और गर्मी के मौसम में यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. ये लसाड-खातीपुरा और मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.होली – ग्रीष्मावकाश पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन हाइलाइट्सरेलवे होली और गर्मी में चलाएगा स्पेशल ट्रेनें.वलसाड-खातीपुरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी.अजमेर. यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए होली व ग्रीष्मावकाश पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा-गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.03.25 से 27.03.25 तक (04 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.03.25 से 28.03.25 तक (04 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को 19.05 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी. यहां रहेगा ठहराव-यह रेल सेवा मार्ग में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
09001/09002, मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा-गाड़ी संख्या 09001, मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.03.25 से 29.03.25 तक (12 ट्रिप) मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.03.25 से 30.03.25 तक (12 ट्रिप) खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
यहां रहेगा ठहरावयह रेल सेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आनंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.इस रेल सेवा में 04 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पावरकार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
Location :Ajmer,Ajmer,RajasthanFirst Published :March 01, 2025, 17:34 ISThomebusinessरेलवे का तोहफा, होली-गर्मी की छुट्टियों में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News