PM Modi in NXT Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (1 मार्च, 2025) को नई दिल्ली के भारत मंडपम NXT सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 70 सालों में रही सरकारों के नेताओं से कुछ नहीं कहना है, लेकिन लुटियन जमात पर आश्चर्य होता है, खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है. यह लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे. ये लोग आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, पीआईएल के ठेकेदार बने फिरते हैं. ये हमारी सरकार है, जिसने गुलामी के कालखंड के इस कानून को खत्म किया.
कानून को लेकर पीएम मोदी ने ड्रैमेटिक परफॉर्मेंस एक्ट के बारे में बताया कि कैसे अंग्रेजों ने ये कानून 150 सालों पहले बनाया था कि ड्रामा और थिएटर का उपयोग तबकी सरकार के खिलाफ न हो. इस कानून में प्रावधान था कि अगर पब्लिक प्लेस में 10 लोग डांस करते मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और यह कानून देश आजाद होने के बाद 75 साल तक चलता रहा है. यानी शादी के दौरान बारात भी निकले और 10 लोग डांस कर रहे हों तो दूल्हा सहित पुलिस उनको अरेस्ट कर सकती थी. यह कानून आजादी के 70-75 साल बाद तक चलन में था. इसी बात पर पीएम मोदी ने कहा कि वह लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग से हैरान हैं.
‘आज दुनियाभर की नजर भारत पर’
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. दुनिया भर के लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं. आज भारत दुनिया का वो देश है, जहां पॉजिटिव न्यूज लगातार क्रिएट हो रही है, न्यूज मैन्युफैक्चर नहीं करना पड़ रही है, जहां हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. 26 फरवरी को ही प्रयागराज में एकता का महाकुंभ संपन्न हुआ है, पूरी दुनिया हैरान है कि कैसे लोग एक नदी के तट पर स्नान करने आते हैं.
‘लोकल से ग्लोबल हो गई भारत की कॉफी’
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा, “भारत की कॉफी भी लोकल से ग्लोबल हो गई है. भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी एक्सपोर्टर बन गया है. आज भारत के मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, भारत में बनी दवाइयां अपनी ग्लोबल पहचान बना रही है और इन सबके साथ ही एक और बात हुई है. भारत कई सारे ग्लोबल इनिशिएटिव को लीड कर रहा है. हाल ही में मुझे फ्रांस में एआई एक्शन समिट में जाने का मौका मिला. दुनिया को एआई फ्यूचर की तरफ ले जाने वाली इस समिट का होस्ट भारत था. अब इसको होस्ट करने का जिम्मा भारत के पास है.”
‘भारत बना न्यू फैक्ट्री ऑफ द वर्ल्ड’
सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत न्यू फैक्ट्री ऑफ द वर्ल्ड बन रहा है. हम सिर्फ वर्क फोर्स नहीं वर्ल्ड फोर्स बन रहे हैं. जिन चीजों का कभी हम किया करते थे, आज देश उनका इमर्जिंग एक्सपोर्ट हब बन रहा है. किसान कभी लोकल मार्केट तक ही सीमित था, आज सकी फसल पूरी दुनिया के बाजारों तक पहुंच रही है. हर राज्य के प्रोडक्ट्स की डिमांड अब बढ़ रही है. हमारे डिफेंस प्रोडक्ट दुनिया को भारतीय इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की ताकत दिखा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक से ऑटोमोबाइल सेक्टर तक दुनिया ने हमारी स्केल को हमारे सामर्थ्य को देखा है. हम दुनिया को सिर्फ अपने प्रोडक्ट ही नहीं दे रहे हैं, भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में एक ट्रस्टेड और रिलायबल पार्टनर भी बन रहा है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Birthday: बिहार सीएम नीतीश कुमार और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS