Samsung के सबसे पतले Smartphone Galaxy S25 Edge का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसे अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. पिछले काफी समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं और कंपनी ने जनवरी में Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान इस फोन की झलक दिखाई थी. इसके कई अनुमानित फीचर्स भी सामने आ चुके हैं.
16 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च
बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को एक इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें इस फोन को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है और मई से इसकी बिक्री शुरू होगी. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. शुरुआत में कंपनी इसकी केवल 40,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ब्लैक, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है.
ये हो सकते हैं Galaxy S25 Edge के फीचर्स
डमी यूनिट से पता चलता है कि इसका डिजाइन Galaxy S25 डिवाइसेस के समान ही होगा, लेकिन इसकी मोटाई काफी कम होगी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी मोटाई 5.84mm रह सकती है, जो Galaxy S25 के मुकाबले काफी कम है.Galaxy S25 Edge के पतला होने के बावजूद कंपनी परफॉर्मेंस से कोई समझौता करने के मूड में नहीं है. लीक्स के अनुसार, इसमें अल्ट्रा-थिन बैजल्स के साथ 6.7 इंच के फ्लैट डिस्प्ले, क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 200MP मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस और 12GB RAM दी जा सकती है. कंपनी इसमें 3,900mAh की बैटरी दे सकती है. अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लाइनअप में इसकी प्लेसमेंट के आधार पर इसकी कीमत 60,000 रुपये से शुरू हो सकती है.
पेंसिल से भी पतला होगा यह फोन, 5200 mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप, जानें डिटेल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News