Financial Fraud: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ रुपये के घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सूत्रों के अनुसार इस मामले में बैंक के वाइस चेयरमैन हीरेन भानु और उनकी पत्नी और बैंक की चेयरमैन गौरी भानु मुख्य आरोपी हैं. जांच एजेंसी के सूत्रों का दावा है कि दोनों वांटेड आरोपी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.
EOW अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये दोनों आरोपी मुंबई पुलिस को घोटाले की सूचना मिलने से पहले ही देश छोड़ चुके थे. बैंक प्रशासन की ओर से 13 फरवरी को EOW में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उससे पहले ही हीरेन भानु जनवरी के आखिरी सप्ताह में विदेश जा चुका था जबकि उसकी पत्नी गौरी भानु फरवरी के दूसरे सप्ताह में देश छोड़कर भाग गई.
RBI की जांच में हुआ घोटाले का खुलासा
घोटाले की जानकारी तब सामने आई जब 12 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में बैंक की तिजोरी से 122 करोड़ रुपये गायब पाए गए. इसके बाद 13 फरवरी को बैंक के एक पदाधिकारी ने EOW को इसकी सूचना दी और 14 फरवरी को EOW ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस जांच में घोटाले के नए पहलू आए सामने
इस घोटाले में पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता ने बड़ा खुलासा किया. उसने बताया कि गायब 122 करोड़ रुपये में से 24 करोड़ रुपये उसने वाइस चेयरमैन हीरेन भानु को दिए थे. इसके अलावा कुछ रकम बैंक की चेयरमैन और हीरेन भानु की पत्नी गौरी भानु को भी दी गई थी.
EOW की जांच तेज, फरार आरोपियों की तलाश जारी
अब EOW की टीम इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और फरार आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े बाकी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि इस घोटाले की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: ‘और लड़ो’, दिल्ली चुनावों के रुझान पर ‘इंडिया’ को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS