Bird Flu : अब तक सिर्फ मुर्गियों में फैल रहा बर्ड फ्लू अब घरों में रहने वाले जानवरों तक भी पहुंचने लगा है. ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) का है, जहां बर्ड फ्लू से पालतू बिल्लियों की मौत हो गई है. इस खबर के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप है. इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 30 दिनों के लिए चिकन-मटन और अंडे खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी गई है. संक्रमित क्षेत्र की ऐसी सभी दुकानें सील कर दी गई हैं. एमपी से पहले भी कई राज्यों में यह वायरस फैल चुका है और वहां भी एहतियात बरते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : आपके घर में रहने वाले इन जानवरों में भी हो सकता है बर्ड फ्लू, जानें बचाव
बर्ड फ्लू का संक्रमण कितनी बिल्लियों में मिला
छिंदवाड़ा में पिछले दिनों करीब 18 बिल्लियों की मौत हो गई. 15 जनवरी 2025 को चार और 22 जनवरी2025 को तीन बिल्लियों के सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी जांच के लिए भेजे गए. 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में दो पालतू बिल्लियों में H5N1 यानी बर्ड फ्लू पॉजिटिव मिले. भारत में ऐसा पहली बार हुआ, जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का कोई केस मिला है.
महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी मिल चुके हैं केस
कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के 6 जिलों के कई पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के केस पाए गए. इसे फैलने से रोकने के लिए 1 जनवरी 2025 से अब तक 7,200 मुर्गियों और 2,230 अंडे नष्ट किए जा चुके हैं. पोल्ट्री फार्म से बाहर भी इन इलाकों के बाघ, तेंदुए, गिद्ध और कौवे इस वायरस से संक्रमित मिले हैं. इस कारण 693 पक्षियों और जानवरों की मौत भी हो गई है. आंध्र प्रदेश में भी इस वायरस का कहर बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए 1.50 लाख मुर्गियों को मारा जा चुका है.
यह भी पढ़ें : टीवी या फोन दिखाकर बच्चे को खाना खिलाते हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक
किन-किन राज्यों में मिल चुका है बर्ड फ्लू
भारत में पिछले कुछ समय में कई राज्यों में बर्ड फ्लू के केस मिल चुके हैं. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के अलावा केरल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में भी इन्फ्लूएंजा वायरस के केस मिल चुके हैं. प्रशासन और सरकारें इसे लेकर अलर्ट मोड पर हैं.
बर्ड फ्लू क्या है, इसके लक्षण क्या हैं
बर्ड फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस से फैलने वाली एक ऐसी बीमारी है, जो आमतौर पर पक्षियों और जानवरों को होती है. हालांकि, यह इंसानों में भी फैल सकता है. अभी तक इसके इंसानों में फैलने के केस नहीं मिले हैं. इस वायरस की चपेट में आने पर गले में खराश, खांसी, सांस लेने में परेशानी, तेज बुखार, आंखों और सिर में दर्द, पेट दर्द, थकान, कमजोरी, डायरिया, मसल पेन, नाक बहने और आंखों के लाल होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News