RG Kar Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पीड़िता के माता पिता ने शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात नहीं की. उनकी ओर से राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा गया था और पीएम मोदी और अमित शाह को ई मेल भी किया गया था.
पीड़िता के माता-पिता 27 फरवरी को दिल्ली आए थे और शुक्रवार शाम कोलकाता अपने घर लौट गए. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे, चाहे केंद्र और राज्य दोनों ही स्तर पर सत्ताधारी उदासीन बने रहें.
‘भीख नहीं न्याय मांग रहे हैं हम’
पीड़ित के पिता ने कहा, ‘‘हम भीख नहीं मांग रहे हैं. हम न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन जब हमने राष्ट्रपति से समय मांगा तो हमें बताया गया कि उनके पास अभी समय नहीं है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भेजे गए हमारे दो ईमेल का कोई जवाब नहीं आया. क्या हम देश के नागरिक नहीं हैं? क्या हमारी बेटी देश की नागरिक नहीं थी?’’
7 महीनों बाद भी नहीं मिला इंसाफ
सात महीने बीत जाने के बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे महिला डॉक्टर के माता-पिता गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को सीबीआई निदेशक से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. पीड़िता के पिता ने दुख जाहिर करते हुए कहा था कि सात महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला, इसलिए वह सीबीआई निदेशक और सुप्रीम कोर्ट के वकील से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने कहा कि अब तक वह इंसाफ की भीख मांग रहे थे लेकिन अब इसके लिए वह लड़ रहे हैं.
यह बी पढ़ें- भारत में नहीं नजर आया चांद! देश में 2 मार्च से शुरू होगा रमजान का पाक महीना, अरब देशों में कल से रखा जाएगा रोजा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS