कम कीमत में चाहिए सालभर की वैलिडिटी? BSNL का यह प्लान है परफेक्ट, डेटा और कॉलिंग की भी सुविधा

Must Read

BSNL Recharge Plan: आजकल महंगे रिचार्ज में मोबाइल यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. निजी कंपनियों ने प्लान के पैसे भी बढ़ा दिए हैं और वैलिडिटी भी कम कर दी है. इससे ग्राहकों पर दोहरी मार पड़ी है. इससे परेशान यूजर्स के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL कई शानदार प्लान पेश कर रही है. कंपनी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है. आज हम एक ऐसे ही प्लान की बात करने जा रहे हैं, जो सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है.
BSNL का 1,198 रुपये का प्लान
BSNL के प्लान में पूरे 365 दिन यानी सालभर की वैलिडिटी मिलती है. एक बार रिचार्ज कराने के बाद 2026 तक वैलिडिटी की चिंता करने की दूर हो जाएगी. यह प्लान सिर्फ लंबी वैलिडिटी के साथ ही नहीं आता है बल्कि इसमें कई डेटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट भी मिलते हैं. इस प्लान में कंपनी हर महीने के लिए किसी भी नंबर पर 300 मिनट तक कॉलिंग की सुविधा दे रही है. इसी तरह हर महीने यूजर्स को 3GB डेटा और 30 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए बेहद काम का है, जो वैलिडिटी के लिए बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से परेशान हो चुके हैं.
इस पैक में मिलता है लंबी वैलिडिटी के साथ भरपूर डेटा
अगर आपको लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ डेली डेटा की भी जरूरत है तो BSNL का 1,515 रुपये का डेटा पैक लिया जा सकता है. इस पैक में 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ यूजर्स रोजाना 2GB डेटा हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. यानी इस पैक में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. यह एक डेटा पैक है, इसलिए इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है. यह पैक लगभग 4 रुपये की डेली लागत में यूजर्स को सालभर की वैलिडिटी के साथ छप्परफाड़ डेटा दे रहा है.

भारत में iPhone 16e के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने पैसे, दुबई और अमेरिका में कितनी है कीमत? जानें अंतर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -