Udaipur city palace news today: डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि मेवाड़ के सैन्य इतिहास में हाथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सिटी पैलेस के हाथी अगड़ में हाथियों को युद्ध कौशल सिखाने की प्राचीन परंपरा रही है. महाराणा संग्राम सिंह ने हाथियों के विश्राम के लिए ‘हाथी बैठक’ और ‘हाथी ठाण’ का निर्माण करवाया था.
OxBig English
सिटी पैलेस में जीवंत हुआ हाथियों के युद्ध अभ्यास का प्राचीन दृश्य

- Advertisement -