Last Updated:February 24, 2025, 12:51 ISTShare Market vs RBI : शेयर बाजार में आ रही गिरावट को थामने के लिए आरबीआई एक बार फिर कोशिश करने जा रहा. 28 फरवरी को सिस्टम में 87 हजार करोड़ रुपये डालकर लिक्विडिटी बढ़ाने की कोशिश होगी, जिससे रुपये को मजबूती दे…और पढ़ेंआरबीआई ने बाजार में 87 हजार करोड़ रुपये डालने की बात कही है. हाइलाइट्सआरबीआई 28 फरवरी को 87 हजार करोड़ रुपये सिस्टम में डालेगा.लिक्विडिटी बढ़ाने से शेयर बाजार में सुधार की उम्मीद.डॉलर की रफ्तार थामने से कंपनियों को फायदा होगा.नई दिल्ली. कभी 84 हजार के रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा शेयर बाजार अब 75 हजार से भी नीचे आ गया है. सोमवार को ही बाजार में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी और निवेशक इस लगातार नुकसान से घबरा गए हैं. लेकिन, अगले सप्ताह से निवेशकों को बड़ी राहत मिलने का अनुमान है. रिजर्व बैंक ने बाजार को सपोर्ट देने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. आरबीआई 28 फरवरी को इस प्लान पर अमल करने जा रहा और इसके बाद अनुमान है कि बाजार में कुछ हद तक तेजी आ सकती है.
रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह 28 फरवरी को सिस्टम में 10 अरब डॉलर (करीब 87 हजार करोड़ रुपये) की पूंजी डालेगा, ताकि लिक्विडिटी को बढ़ाया जा सके. आरबीआई इससे पहले भी सिस्टम में लाखों करोड़ की पूंजी डाल चुका है, ताकि लिक्विडिटी को बढ़ाया जा सके. अब एक बार फिर 87 हजार करोड़ रुपये सिस्टम में डालने की तैयारी है, जो 3 साल के लिए डाला जाएगा.
क्या होगा इसका फायदावैसे तो आरबीआई का मकसद बैंकिंग सिस्टम में पूंजी बढ़ाने और लिक्विडिटी की कमी को पूरा करना है, लेकिन पूंजी डालने का फायदा करेंसी बाजार को भी मिलेगा. आरबीआई पहले 87 हजार करोड़ रुपये खर्च करके बाजार से 10 अरब डॉलर खरीदेगा और फिर इसे वापस कंपनियों को बेच देगा. इससे डॉलर की बढ़ती रफ्तार को थामने में मदद मिलेगी.
इससे शेयर बाजार को क्या फायदादरअसल, डॉलर के बढ़ने से पूरी दुनिया में अमेरिकी प्रोडक्ट महंगे हो जाते हैं. इससे कंपनियों के निर्यात और उनकी कमाई पर भी असर पड़ता है. जाहिर है कि इसमें से ज्यादातर कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड होती हैं और वहां भी गिरावट आती है. इससे पूरा शेयर बाजार ही दबाव में आ जाता है और गिरावट दिखती है.
बाजार को और लिक्विडिटी की जरूरतएक्सपर्ट का मानना है कि रिजर्व बैंक को सिस्टम में और लिक्विडिटी डालने की जरूरत है. अभी भी बाजार को 1.88 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है. आरबीआई ने हाल में सीआरआर घटाकर सिस्टम में 1.10 लाख करोड़ रुपये डाले जरूर हैं, लेकिन इससे न तो बैंकिंग सिस्टम को खास राहत मिली और न ही डॉलर में आ रही मजबूती पर विराम लगा. डॉलर पर लगाम कसने के लिए आरबीआई बीते 2 महीने में ही करीब 40 लाख करोड़ रुपये सिस्टम में डाल चुका है. 28 फरवरी को एक बार फिर 87 हजार करोड़ डालने की तैयारी है और अनुमान लगाया जा रहा कि मार्च की शुरुआत से शेयर बाजार को फिर तेजी मिल सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 12:51 ISThomebusinessअगले हफ्ते फिर चढ़ेगा बाजार का सूरज! रिजर्व बैंक ने बना लिया धांसू प्लान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News