आटा-चावल से लेकर बाल कटाने में लगे पैसों तक, हर खर्च पर सरकार की नजर, कई लोगों को मिला नोटिस

Must Read

Last Updated:February 28, 2025, 21:28 ISTसरकार ने टैक्स चोरी रोकने के लिए हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स से उनके मासिक खर्चों का ब्योरा मांगा है. नोटिस में परिवार की जानकारी, पैन नंबर और सालाना आय भी मांगी गई है. यह कदम उन लोगों पर केंद्रित है जिनकी आय अधिक…और पढ़ेंहाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को भेजे जा रहे नोटिस.हाइलाइट्ससरकार ने हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स से मासिक खर्चों का ब्योरा मांगा.नोटिस में परिवार की जानकारी, पैन नंबर और सालाना आय भी मांगी गई है.टैक्स चोरी रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.नई दिल्ली. अगर आप हर महीने ग्रॉसरी, रेस्टोरेंट बिल, कपड़ों, जूतों या बाल कटवाने पर कितना खर्च करते हैं, तो अब इनकम टैक्स (I-T) विभाग इसे जानना चाहता है. टैक्स चोरी रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के बैंक खातों से बहुत कम पैसे निकाले जा रहे हैं, उन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर उनके मासिक खर्चों का ब्योरा मांगा है. इन नोटिस में पूछा गया है कि घर में आटा, चावल, मसाले, तेल, गैस, जूते, कॉस्मेटिक्स, शिक्षा और रेस्तरां में खाने पर कितना खर्च किया गया.

टैक्स अधिकारियों के मुताबिक, ये नोटिस हर किसी को नहीं, बल्कि सिर्फ उन्हीं लोगों को भेजे गए हैं, जिन्होंने अपनी आय तो ज्यादा दिखाई लेकिन उनके खर्च बहुत कम नजर आ रहे हैं. इसका मतलब यह हो सकता है कि वे अपनी असली कमाई छुपा रहे हैं या उनके पास अघोषित नकदी का स्रोत हो सकता है.

परिवार के सदस्यों की जानकारी भी मांगीनोटिस में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी, उनका प्रोफाइल, पैन नंबर और सालाना आय भी मांगी गई है. इतना ही नहीं, अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता, तो विभाग मानकर चलेगा कि संबंधित व्यक्ति ने सालभर में ₹1 करोड़ की नकद निकासी की है.

केवल हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स पर फोकससूत्रों के मुताबिक, ये नोटिस सिर्फ उन्हीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) को भेजे गए हैं, जिनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है लेकिन बैंक से पैसे निकालने की रकम बहुत कम है. टैक्स अधिकारियों का कहना है कि या तो उनकी कमाई का कोई और स्रोत है, जिसे उन्होंने घोषित नहीं किया, या फिर वे बड़े पैमाने पर नकद लेनदेन कर रहे हैं.

पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाईनवंबर 2023 में भी इनकम टैक्स विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया था, जिन्होंने अपनी विदेशी आय घोषित नहीं की थी. विभाग ने अन्य देशों के टैक्स अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर नोटिस भेजे थे. सरकार टैक्स चोरी रोकने के लिए डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर रही है और ऐसे मामलों पर सख्ती बढ़ा सकती है. इसलिए टैक्स से जुड़ी सभी जानकारियां सही तरीके से दर्ज करना जरूरी हो सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 21:28 ISThomebusinessआटा-चावल से लेकर बाल कटाने में लगे पैसों तक, हर खर्च पर सरकार की नजर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -