सेंसेक्स-निफ्टी ने रुलाए खून के आंसू, निवेशकों के 6 लाख करोड़ हुए स्वाहा

Must Read

Last Updated:February 28, 2025, 16:40 ISTशेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 1.9% (1414 अंक) गिरकर 73198 पर और निफ्टी 1.86% (420 अंक) गिरकर 22124 पर बंद हुआ. बीएसई पर कंपनियों के मार्केट कैप में 6 लाख करोड़ रुपये की कमी.सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं.नई दिल्ली. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. फरवरी के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 परसेंट फिसलकर बंद हुए. सेंसेक्स जहां 1.9 फीसदी (1414 अंक) गिरकर 73198 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी ने भी 1.86 फीसदी (420 अंक) का गोता लगाया और 22,124 पर बंद हुआ. सभी बड़े सेक्टोरल इंडाइसेज में गिरावट रही. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 8.8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई.

आज आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली नजर आई. निफ्टी आईटी 4.18 फीसदी टूट गया. इसके अलावा निफ्टी ऑटो 3.92 फीसदी, मीडिया 3.48 फीसदी और एफएमसीजी 2.62 फीसदी गिर गया.

कौन टूटा सबसे ज्यादा, किसने रखी लाजनिफ्टी में आज सबसे ज्यादा गिरावट इंडइंड बैंक में देखने को मिली. इसके शेयर 7.11 फीसदी लुढ़क गए. इसके बाद टेक महिंद्रा 6.44 फीसदी, विप्रो 5.43 फीसदी, भारती एयरटेल 4.93 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.82 टूटकर बंद हुए. वहीं, दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. एचडीएफसी बैंक और कोल इंडिया के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. ट्रेंट और हिंडाल्को भी निफ्टी पर मुनाफा कमाने वाले 5 शीर्ष शेयरों में रहें.

क्या हैं गिरावट के कारण?

अमेरिकी टैरिफ का असर – डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% शुल्क 4 मार्च से लागू करने की घोषणा की, साथ ही चीन से आने वाले सामान पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जिससे ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई.

एशियाई बाजारों में गिरावट – ट्रंप के नए टैरिफ के ऐलान से हांगकांग, चीन और जापान के शेयर बाजारों में गिरावट आई, टेक शेयरों में निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ा.

एनवीडिया के कमजोर नतीजे – अमेरिकी टेक कंपनी एनवीडिया के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, जिससे जापानी बाजार में भारी गिरावट आई और Nikkei इंडेक्स 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की चिंताएं – आईटी इंडेक्स में 4% की गिरावट आई क्योंकि बेरोजगारी दावों में अनुमान से ज्यादा वृद्धि हुई, जिससे अमेरिका में मंदी और महंगाई बढ़ने की आशंका गहराने लगी.

भारतीय बाजार में GDP डेटा का इंतजार – आज भारत की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी डेटा जारी होगी, पिछली तिमाही की 5.4% ग्रोथ के बाद 6.3% की उम्मीद की जा रही है, जिससे बाजार की दिशा तय होगी.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 16:00 ISThomebusinessसेंसेक्स-निफ्टी ने रुलाए खून के आंसू, निवेशकों के 6 लाख करोड़ हुए स्वाहा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -