Last Updated:February 28, 2025, 12:39 ISTEPFO Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 फीसदी ब्याज दर बरकरार रखी है. इससे पहले ईपीएफओ ने फरवरी 2024 में ब्याज दरों को बढ़ाकर 8.15 से 8.25 फीसदी किया था.फाइल फोटोहाइलाइट्सEPFO ने PF पर 8.25% ब्याज दर बरकरार रखी.2024-25 के लिए इंटरेस्ट रेट 8.25% तय की गई.फरवरी 2024 में ब्याज दर 8.15% से बढ़ाई गई थी.EPFO Interest Rate: देश के करोड़ों सैलरी पेशा लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रिटायरमेंट बॉडी ईपीएफओ (EPFO) ने कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 फीसदी ब्याज दर बरकरार रखी है. इससे पहले ईपीएफओ ने फरवरी 2024 में ब्याज दरों को बढ़ाकर 8.25 फीसदी किया था, इससे पहले इंटरेस्ट रेट 8.15 फीसदी थी.
EPFO बोर्ड मीटिंग पर CNBC TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर 8.25% तय की है. 28 फरवरी को केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है.
8.65 से घटकर 8.25 पर ब्याज दरें
मार्च 2022 में ईपीएफओ ने अपने सात करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को 2020-21 के 8.5% से घटाकर 8.1% कर दिया था. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25% ब्याज दर देने का फैसला किया है.
2020-21 के लिए ईपीएफ पर 8.1% ब्याज दर 1977-78 के बाद सबसे कम थी, जब ईपीएफ ब्याज दर 8% थी. मार्च 2020 में, ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.5% कर दिया था, जबकि 2018-19 के लिए 8.65% ब्याज दर प्रदान की गई थी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 12:29 ISThomebusinessकर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड पर कितना ब्याज मिलेगा? EPFO बोर्ड ने लिया फैसला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News