यूपी में 230 एकड़ जमीन पर बनने जा रही फिल्म सिटी, मुंबई जाने की जरूरत नहीं

Must Read

Last Updated:February 28, 2025, 10:57 ISTNoida Film City Project: नोएडा में फिल्म सिटी के पहले फेज का निर्माण कार्य मार्च से शुरू होने की संभावना है. 230 एकड़ में फैले इस ड्रीम प्रोजेक्ट की आधारशिला सीएम योगी आदित्यनाथ रख सकते हैं.हाइलाइट्सनोएडा में 230 एकड़ में फिल्म सिटी बनेगी.मार्च से फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू होगा.फिल्म सिटी में आधुनिक फिल्म निर्माण की सारी सुविधाएं होंगी.नई दिल्ली. अब वह दिन दूर नहीं जब यूपी में मुंबई जैसा फिल्मी माहौल होगा. दरअसल, नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण का शुभारंभ मार्च से होने की संभावना है. सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फैली फिल्मी सिटी के फर्स्ट फेज का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है और 8 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी. टीईओ की रिपोर्ट के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने यह जानकारी दी. संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.

इससे पहले गुरुवार को फिल्म निर्माता बोनी कपूर के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए जमीन का कब्जा सौंप दिया गया. यह फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगी.

नोएडा की फिल्म सिटी में क्या खास होगा

इस फिल्म सिटी में आधुनिक फिल्म निर्माण के लिए पूरी सुविधाएं होंगी. इनमें स्टूडियोज, शूटिंग सेट, पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटी, और डिजिटल मीडिया सुविधाएं शामिल होंगी. इसके अलावा, इस परियोजना में मनोरंजन पार्क, रिसॉर्ट, कन्वेंशन हॉल, और अन्य सुविधाओं का निर्माण भी किया जाएगा. पिछले महीने YEIDA ने परियोजना के लेआउट को मंजूरी दे दी थी, जिसमें स्टूडियो में इनडोर शूटिंग के लिए बड़े फ्लोर, विजिटर्स के लिए गैलरी, एक्टर्स के लिए लक्जरी विला हैं.

फिल्म सितारों के लिए लग्जरी विला

फिल्म सिटी का पहला फेज 155 एकड़ में फैला होगा, जिसमें फिल्म स्टूडियो, प्रोडक्शन यूनिट, वर्कशॉप और एक फिल्म अकादमी होगी. इसके अलावा अन्य 75 एकड़ में होटल, गेस्ट हाउस और हेल्थ सर्विस सेंटर जैसे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे.

इस फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में 15 आलीशान तीन बीएचके विला भी शामिल होंगे, जिनमें स्विमिंग पूल, जिम और फिल्मी सितारों के निजी स्टाफ के लिए जगह होगी. फिल्म सिटी में अत्याधुनिक प्रोडक्शन स्टूडियो, कॉस्ट्यूम वर्कशॉप और फैब्रिकेशन फैक्ट्रियां भी होंगी. यह प्रोजेक्ट 1,000 एकड़ में फैला होगा, जिसके पहले चरण में ही 1,510 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 10:57 ISThomebusinessयूपी में 230 एकड़ जमीन पर बनने जा रही फिल्म सिटी, मुंबई जाने की जरूरत नहीं

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -