दुनिया का सबसे मॉडर्न मुस्लिम देश, वर्ल्‍ड इकोनॉमी में है खास जगह, ना कतर, ना UAE, ये है देश का नाम…

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 25, 2025, 11:24 ISTइस मुस्‍ल‍िम देश में लड़क‍ियां ब‍िना शादी के भी मां बन सकती हैं और उन्‍हें अपने बच्‍चों के प‍िता का नाम बताने की भी जरूरत नहीं पड़ती. व‍िश्‍व की इकोनॉमी में इस देश का खास ह‍िस्‍सा है. उस देश का क्‍या नाम है, यह…और पढ़ेंइस मुस्‍ल‍िम कंट्री में लडक‍ियां अपनी स्‍वतंत्रता के साथ जीवन जी सकती हैं. हाइलाइट्ससऊदी अरब में बिना शादी के भी मां बन सकती हैं महिलाएं.सऊदी अरब दुनिया की 19वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.सऊदी अरब मध्य पूर्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.नई द‍िल्‍ली. दुनिया में करीब 1.8 बिलियन लोग इस्लाम को मानते हैं. यानी दुनिया की कुल आबादी का 20 प्रतिशत से ज्‍यादा हिस्सा इस्लाम को मानता है. लेक‍िन जब भी आपके सामने मुस्‍ल‍िम देशों की बात होती है तो आपके मानसपटल पर इन देशों के ल‍िए कैसी तस्‍वीर बनती है? कुछ ऐसी, ज‍िसमें मह‍िलाओं पर सबसे ज्‍यादा पाबंद‍ियां हों. अगर पाक‍िस्‍तान, बांग्‍लादेश और अफगान‍िस्‍तान जैसे देशों को देख लें तो इस तस्‍वीर में गरीबी भी जुड़ जाती है. लेक‍िन आज हम ज‍िस मुस्‍ल‍िम राष्‍ट्र के बारे में बात कर रहे हैं, वो ना तो गरीब है और ना ही उसकी सोच दक‍ियानूसी है.

दुनिया में कुछ ऐसे मुस्‍ल‍िम देश भी हैं जो काफी उदार हैं और दुनिया की अर्थव्यवस्था का केंद्र हैं. इस देश में मह‍िलाएं, पूरी स्‍वतंत्रता के साथ अपना जीवन जीती हैं. ये मुस्‍ल‍िम देश क‍ितना मॉडर्न है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं क‍ि इस देश में लड़क‍ियां अपने ह‍िसाब से जीवन जीती हैं. यहां तक क‍ि वो शादी के ब‍िना भी मां बन सकती हैं और उन्‍हें बच्‍चे के प‍िता के नाम की जरूरत भी नहीं पड़ती.

यह भी पढ़ें: Top 10 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में क‍ितने भारतीय, देखें List

कौन है वो मॉडर्न मुस्‍ल‍िम देशज‍िस उदार और मॉडर्न खयालातों वाले मुस्‍ल‍िम देश की हम बात कर रहे हैं वो भारत के बहुत करीब है. उस इस्लामी देश का नाम है सऊदी अरब. ये दुनिया के 50 से अधिक मुस्लिम बहुल देशों में से सबसे आधुनिक मुस्लिम देश है. कुछ साल पहले साऊदी अरब में एक कानून बनाया गया था जिसके अनुसार यहां रहने वाली लड़कियों या महिलाओं को बिना शादी किए मां बनने की इजाजत दी गई थी. हालांकि, यह कानून यहां रहने वाले गैर-मुस्लिम लोगों के लिए बनाया गया है. इसे ‘फेडरल पर्सनल स्टेटस लॉ’ नाम दिया गया है.

दरअसल, जब यूएई ने करीब 2 साल पहले यह नया  नियम पेश किया था, तो पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई थी. सऊदी अरब सरकार ने इस कानून को इतना उदार बनाया है कि इसकी तुलना यूरोप के किसी भी देश से की जा सकती है. यह कानून यूएई में रहने वाले गैर-मुस्लिम लोगों की शादी, तलाक, बच्चों की कस्टडी, संपत्ति के अधिकार, वसीयत आदि को लेकर काफी उदार है. इस कानून के जरिए यहां रहने वाले विदेशी लोगों को ज्यादा धार्मिक स्वतंत्रता और अपनी मर्जी से जीने की आजादी दी गई है.

सबसे अमीर देशों में से एक सऊदी अरब के कानून के अनुसार कोई लड़की बिना शादी के भी मां बन सकती है और इसके लिए उसे बच्चे के पिता का नाम बताने की भी जरूरत नहीं है. पति के नाम के बिना भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है.

बता दें क‍ि हाल के आंकड़ों के अनुसार, सऊदी अरब नॉम‍िनल जीडीपी के आधार पर दुनिया की 19वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और परकैप‍िता के आधार पर 34वां. सऊदी अरब मध्य पूर्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे अमीर अरब देश है. ये मुस्लिम दुनिया में एक महत्वपूर्ण आर्थिक खिलाड़ी है और ये दूसरे मुस्लिम देशों को डेवेलपमेंट के ल‍िए हेल्‍प करता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 11:07 ISThomebusinessदुनिया का सबसे मॉडर्न मुस्लिम देश, वर्ल्‍ड इकोनॉमी में है खास जगह

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -