अंडरवियर और मोजे में छिपाकर ला रहा था 1.3 करोड़ रुपये का सोना, IGI एयरपोर्ट पर ऐसे आया पकड़ में

0
8
अंडरवियर और मोजे में छिपाकर ला रहा था 1.3 करोड़ रुपये का सोना, IGI एयरपोर्ट पर ऐसे आया पकड़ में

Gold Smuggling: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने के मामले में एक शख्स को गुरुवार (27 फरवरी, 2025) गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, एक इंडियन शख्स जो जेद्दा से कुवैत होते हुए फ्लाइट नंबर KU 383 से 24 फरवरी 2025 को दिल्ली आया था. उसे इंटरनेशनल अराइवल्स हॉल के ग्रीन चैनल से निकलने के बाद रोक लिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, जब उसके समान और उसकी जांच की गई तो जांच के दौरान, एक्स-रे स्कैनिंग, पर्सनल सर्च और बैगेज चेकिंग में उसके पास से सोने का केमिकल पेस्ट बरामद हुआ. इस शख्स ने सोने को बड़ी चालाकी से छिपाया था. एक पाउच को सफेद टेप में लपेटकर अंडरवियर में छुपाया गया था. इसके अलावा बैग में रखे एक जोड़ी मोजो में भी सोना छिपाया गया था.
कितना सोना हुआ बरामद?
जांच के दौरान कुल 1585 ग्राम सोना निकला. जिसे निकालने के बाद एक अनियमित आकार की गोल्ड बार में बदला गया. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, इसकी सरकारी टैक्स वैल्यू 1.3 करोड़ रुपये आंकी गई है. पूछताछ में पैसेंजर ने कबूल किया कि वो जेद्दा से ये सोना तस्करी करके लाया था. कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच जारी है.
अमहदाबाद एयरपोर्ट पर भी गिरफ्तार हुआ था एक शख्स
इससे पहले पिछले हफ्ते ही सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय (एसवीपीआई) हवाई अड्डे पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जेद्दा से आ रहे एक शख्स को लगभग 500 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. कस्टम डिपार्टमेंट को मिले एक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने जेद्दा से इंडिगो की उड़ान से आए एक यात्री को रोका और नियमित जांच की. जांच करने पर अधिकारियों को उसके ट्राउजर की जेब में सोने की चेन से भरा एक प्लास्टिक का थैला मिला. आरोपी ने 500 ग्राम वजन की दो सोने की चेन छिपा रखी थीं, जिनकी कीमत लगभग 44.75 लाख रुपये आंकी गई.
ये भी पढ़ें: इडली खाने से कैंसर! कर्नाटक के मंत्री ने बताया खतरा तो सरकार ने इस चीज पर लगा दिया बैन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here