Aadhaar Card rules: क‍ितनी बार बदल सकते हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम और पता? 99% लोग नहीं जानते

Must Read

Last Updated:February 26, 2025, 18:46 ISTक्‍या आप जानते हैं क‍ि आधार कार्ड में मौजूद जानकार‍ियों, जैसे क‍ि नाम, एड्रेस और फोन नंबर को क‍ितनी बार बदल सकते हैं? ज्‍यादातर लोगों को आधार कार्ड से जुड़े इस न‍ियम के बारे में नहीं पता है. आधार कार्ड के इन न‍ियमों को जरूर जान लेंहाइलाइट्सआधार कार्ड में नाम जीवन में दो बार बदल सकते हैं.मोबाइल नंबर बदलने की कोई सीमा नहीं है.जन्म तिथि जीवन में एक बार ही अपडेट कर सकते हैं.नई द‍िल्‍ली. भारत में आधार कार्ड (Aadhaar card) सबसे जरूरी पहचान पत्रों में से एक है. इसमें द‍िए गए वेर‍िफ‍िकेशन नंबर की जरूरत आपको स्‍कूल में एडम‍िशन से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक में काम आता है. आधार में क‍िसी भी तरह की गलत जानकारी आपको मुसीबत में डाल सकती है. लेक‍िन शुक्र है क‍ि यून‍िक आईडेंट‍िफ‍िकेशन ऑथोर‍िटी ऑफ इंड‍िया (UIDAI) इसमें मौजूद जानकार‍ियों को अपडेट करने की छूट देता है.

हालांक‍ि अगर आप ये सोच रहे हैं क‍ि आप ज‍ितनी बार चाहे इसकी जानकारी अपडेट कर सकते हैं, तो आप गलत हैं. क्‍योंक‍ि आधार कार्ड में नाम से लेकर फोन नंबर तक को बदलने की एक सीमा है. अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो ऐसा क‍ितनी बार कर सकते हैं, पहले ये जान लीज‍िए.

यह भी पढ़ें: Google ने आईफोन को द‍िया ये फेमस एंड्रॉयड फीचर, यूजर्स की हुई मौज

जान‍िये क‍ितनी बार बदल सकते हैं फोन नंबर ?अगर आपका रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर बदल गया है या गलत है तो आप आधार कार्ड में अपने फोन नंबर को बदल सकते हैं. इसके ल‍िए UIDAI ने कोई ल‍िमि‍ट नहीं रखी है. क्‍योंक‍ि बहुत से यूजर्स जल्‍दी-जल्‍दी अपना फोन नंबर बदलते हैं.

क‍ितनी बार अपडेट कर सकते हैं नाम अगर आप आधार कार्ड में अपने नाम को बदलना चाहते हैं तो ऐसा आप अपने जीवन में स‍िर्फ दो बार कर सकते हैं.  कई बार ऐसा होता है क‍ि नाम की स्‍पेल‍िंग में कुछ गलत‍ियां चली जाती हैं, ऐसे में आप दो बार इसमें सुधार कर सकते हैं. नाम में सुधार करने के ल‍िए आपको प्रूफ के तौर पर PAN कार्ड, पासपोर्ट या मैर‍िज सर्ट‍िफ‍िकेट देना होगा.

जन्‍म त‍िथ‍ि में क‍ितनी बार बदलाव कर सकते हैंअपने बर्थ डेट को आप जीवनभर में स‍िर्फ एक बार अपडेट कर सकते हैं. इसे अपडेट करने के ल‍िए आपको अपने जन्‍म प्रमाणपत्र या एजुकेशनल सर्ट‍िफ‍िकेट की जरूरत आएगी. जन्‍म त‍िथ‍ि में बदलाव को लेकर UIDAI के न‍ियम सख्‍त हैं.

घर का पता अपडेट करने की कोई सीमा नहीं अगर आप अपने नए घर में जा रहे हैं या आपका परमानेंट एड्रेस बदल गया है तो आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस को (Aadhaar address) को अनग‍िनत बार बदल सकते हैं.  लेक‍िन इसके साथ आपको वैल‍िड रेस‍िडेंस प्रूफ देना होगा, जैसे क‍ि ब‍िजली ब‍िल या रेंट एग्रीमेंट या बैंक ड‍िटेल आद‍ि.

ऑनलाइन या ऑफलाइन, कैसे कर सकते हैं आधार कार्ड में बदलाव?UIDAI, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आधार कार्ड को अपडेट करने की सुव‍िधा देता है. आइये जानते हैं क‍ि आप दोनों कैसे कर सकते हैं.

घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें आधार कार्डआप आधार सेंटर गए ब‍िना ही अपने आधार कार्ड में नाम, जन्‍म त‍िथ‍ि, एड्रेस, ल‍िंग आद‍ि जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.

इस अपडेट के ल‍िए जाना होगा आधार सेंटरअगर आपको अपने फ‍िंगरप्र‍िंट या  iris स्‍कैन में बदलाव करना है तो आपको आधार सेंटर ही जाना होगा. इसके अलावा अगर आपको मोबाइल नंबर में बदलाव करना है तो भी आधार सेंटर जाना होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 26, 2025, 18:46 ISThometechक‍ितनी बार बदल सकते हैं आधार में मोबाइल नंबर, नाम और पता? 99% लोग नहीं जानते

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -