Last Updated:February 26, 2025, 12:50 ISTUS tariffs Impact on India: इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी मूडीज के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में भारत पर अमेरिकी टैरिफ का जोखिम कम है.फाइल फोटोहाइलाइट्समूडीज ने कहा- भारत पर अमेरिकी टैरिफ का कम असर होगा.खाद्य, कपड़ा और दवा क्षेत्रों को जोखिम है.भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.नई दिल्ली. दुनिया के कई देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने से डरे हुए हैं, लेकिन भारत पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. यह दावा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कही है. मूडीज के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में भारत पर अमेरिकी शुल्कों का जोखिम कम है. हालांकि खाद्य, कपड़ा और दवा जैसे कुछ क्षेत्रों को जोखिम का सामना करना पड़ रहा है. मूडीज ने कहा कि उसके रेटेड पोर्टफोलियो में ज्यादातर कंपनियां घरेलू रूप से केंद्रित हैं, जिनका अमेरिकी बाजार में कारोबार सीमित है.
जवाबी शुल्क के दबाव को कम करने के लिए, अमेरिका और भारत कथित तौर पर चुनिंदा अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने, अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने और अमेरिकी ऊर्जा खरीद बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जबकि वर्ष 2025 की स्प्रिंग सीजन तक व्यापार समझौता शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं.
इन देशों पर टैरिफ की दरें ज्यादा
मूडीज ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत, वियतनाम और थाइलैंड जैसे विकासशील देशों में अमेरिका की तुलना में दरों में सबसे ज्यादा अंतर है. कम निर्यात मांग से होने वाली मार के अलावा, इस क्षेत्र में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के सामने एक प्रमुख जोखिम यह है कि चीन और अन्य उन्नत एपीएसी अर्थव्यवस्थाओं के समान निर्यात-आधारित विकास मॉडल को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखने वालों को तेजी से हस्तक्षेप करने वाले व्यापार वातावरण में प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह भारत सहित अपने व्यापारिक भागीदारों पर जवाबी शुल्क लगाएंगे. नए अमेरिकी प्रशासन ने पहले ही चीन से आयात पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क और इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू कर दिया है.
मूडीज रेटिंग्स ने कहा, ‘‘क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों की तुलना में भारत का समग्र जोखिम कम है. हालांकि, खाद्य और वस्त्र तथा दवा उत्पादों जैसे कुछ क्षेत्रों को जोखिम का सामना करना पड़ रहा है.’’
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 26, 2025, 12:50 ISThomebusinessट्रंप के टैरिफ से भारत को बहुत कम नुकसान, बस इन सेक्टर्स को परेशानी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News