Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, मंदिरों में लगे हर हर महादेव के

Must Read

Mahashivratri 2025: आज 26 फरवरी 2025 को पूरे भारतवर्ष में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों ने पूजा-पाठ शुरू कर दी. सुबह मंदिर पहुंचकर भक्तों ने भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र, शमीपत्र, पुष्प और फल आदि अर्पित कर पूजा की. इस अवसर पर मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे.

सबसे पहले कांवड़ियों से शिवलिंग पर अर्पित किया गंगाजल 

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तड़के हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों से शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित किया गया. इसके बाद मंदिर के द्वार अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी खोल दिए गए. सुबह पांच से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, रुद्राभिषेक के साथ साथ जल, पुष्प, फल, बेलपत्र, शमीपत्र, शमीपुष्प, धतूरा, भांग,घी,समेत तमाम फल-फूल अर्पित कर विधिवत पूजा अर्चना कर रह हैं. इस अवसर पर मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. कतारों में खड़े भक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगाते नजर आए.

भक्तों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे

सनातन धर्म मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित अरुणेश मिश्रा ने एबीपी को बताया कि, सनातन प्रेमियों के लिए महाशिवरात्रि का दिन बेहद खास होता है. क्योंकि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा फल प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि आज सुबह सबसे पहले हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इसके बाद सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे.

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे भक्तों ने एबीपी से कहा कि, आज का दिन महादेव के भक्तों के लिए सबसे विशेष दिन है. इस दिन महादेव की पूजा अर्चना करने का पुराणों में विशेष महत्व बताया गया है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे सभी कांवड़ियों ने सर्वप्रथम सुबह-सुबह शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और फिर अपने घर की तरफ लौट गए.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -