Last Updated:February 26, 2025, 10:36 IST
Israel Hamas News: हमास नेता मूसा अबू मार्जूक ने कहा कि अगर 7 अक्टूबर हमले के परिणाम पता होते, तो वे इसका समर्थन नहीं करते. इजराइल की बमबारी से गाजा तबाह हुआ. हजारों लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अमेरिका भी हमास स…और पढ़ें
हमास के नेता मूसा अबू मार्जूक ने 7 अक्टूबर के हमले पर अफसोस जताया. (Reuters)
हाइलाइट्स
- हमास नेता मूसा अबू मार्जूक ने 7 अक्टूबर हमले पर अफसोस जताया
- इजरायल की बमबारी से गाजा तबाह, हजारों लोग मारे गए
- अमेरिका हमास से नाराज, गाजा के भविष्य पर दबाव बढ़ा
तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच एक साल से ज्यादा चला युद्ध अब रुका हुआ है. पूरा मामला 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ जब अचानक हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया. यह ऐसा हमला था, जिसकी उम्मीद इजरायल ने कभी नहीं की थी. हमास ने नहीं सोचा था कि इस हमले के बाद गाजा मिट्टी में मिल जाएगा. क्योंकि अगर उन्हें तबाही का जरा भी अहसास होता, तो वे शायद ही वह कभी ऐसा अटैक करते. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के वरिष्ठ नेता मूसा अबू मार्जूक का दर्द सामने आया है, जिसने कहा है कि अगर उसे यह पता होता कि 7 अक्टूबर के हमले का परिणाम क्या होगा, तो वह कभी भी इस हमले का समर्थन नहीं करते.
7 अक्टूबर के हमले में 1200 लोग मारे गए थे. वहीं 251 को हमास ने बंधक बना लिया था. इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर बमबारी करना शुरू किया, जिस कारण लाखों लोग विस्थापित हुए. अब मार्जूक ने कहा, ‘जो हुआ है अगर हमें उसकी उम्मीद होती तो 7 अक्टूबर का हमला नहीं होता.’ उन्होंने दावा किया कि उन्हें हमले की सटीक योजना के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन अगर उन्हें इसका परिणाम पता होता तो वे इसे मंजूरी नहीं देते. यह बयान हमास के नेताओं के पिछले बयानों से अलग है. उदाहरण के तौर पर हमास के नेता गाजी हमाद ने घोषणा की थी कि 7 अक्टूबर का हमला पहली बार हुआ है. यह दूसरी, तीसरी और चौथी बार भी होगा और हम कीमत चुकाने को तैयार हैं.

मूसा अबू मार्जूक. (AP)
क्या बोला हमास
अब मार्जूक के बयान का हमास के प्रवक्ता हाजेम कासेम ने तुरंत जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘इजरायल का आक्रामक और विनाशकारी व्यवहार गाजा में विनाश का कारण है. 7 अक्टूबर की घटना फिलिस्तीनी राष्ट्रीय संघर्ष में एक रणनीतिक मोड़ है.’ हमास ने यह भी कहा कि बयान गलत और संदर्भ से बाहर है. पिछले महीने बंधकों की रिहाई और संघर्षविराम समझौता होने को हमास और उसके सहयोगी इसे एक जीत बताते रहे हैं. इंटरव्यू में अबू मार्जूक ने कहा कि वे गाजा में हमास के निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘हम हर मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं. जो भी मुद्दा मेज पर रखा जाएगा. उसे लेकर बात होनी चाहिए.’
हमास से नाराज हुआ अमेरिका
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका हमास से नाराज है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी बंधकों को हमास ने छोड़ा तब-तब उसने एक समारोह किया. रिपोर्ट का कहना है कि अमेरिका का गुस्सा हमास को सत्ता में बने रहने की संभावना को कम करता है. हमास ने इन समारोहों के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है कि 15 महीनों तक युद्ध लड़ने के बाद भी उसी का कंट्रोल गाजा में बना है. एक वरिष्ठ अरब राजनयिक और यूरोपीय संघ के वरिष्ठ डिप्लोमैट ने कहा कि हमास की ओर से जो प्रोपेगेंडा चलाया गया, उसने युद्ध के बाद गाजा के भविष्य को तय करना शुरू कर दिया है. गाजा के भविष्य को लेकर अमेरिका को अपने अरब सहयोगियों पर दबाव बढ़ाने का मौका मिला, जिससे हमास को सत्ता से हटाया जा सकता है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 10:36 IST
तबाही का अंदाजा होता तो… 7 अक्टूबर अटैक पर क्यों हमास को अफसोस, US भड़का
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News