Donald Trump Removes Resolute Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में इस्तेमाल किए जा रहे 145 साल पुराने ‘रेसोल्यूट डेस्क’ को अस्थायी रूप से हटाकर ‘C&O डेस्क’ लगाने का फैसला किया. ट्रंप ने इस बदलाव की पुष्टि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की और इसे “मरम्मत और पुनर्निर्माण” का हिस्सा बताया.
क्या एलन मस्क के बेटे की हरकत बनी वजह?
इस बदलाव से कुछ ही दिन पहले, एलन मस्क अपने बेटे X Æ A-12 के साथ ओवल ऑफिस पहुंचे थे. 11 फरवरी को आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में X Æ A-12 को रेसोल्यूट डेस्क पर नाक पोंछते देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह घटना चर्चा में आ गई.
चार साल के एक्स ने पहले अपनी नाक में उंगली डाली और फिर उसे डेस्क पर पोंछ दिया. इसके बाद कई लोगों ने अनुमान लगाया कि क्या ट्रंप ने स्वच्छता को लेकर सख्ती बरतते हुए डेस्क को हटाने का निर्णय लिया? हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की कि यह फैसला मस्क के बेटे की हरकत की वजह से लिया गया.
ट्रंप का बयान: “यह अस्थायी बदलाव है”
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “राष्ट्रपति को चुनाव के बाद सात डेस्क में से एक चुनने का अधिकार होता है. रेसोल्यूट डेस्क को मामूली मरम्मत की जरूरत है, इसलिए अस्थायी रूप से ‘C&O डेस्क’ को लगाया गया है, जिसे जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और अन्य ने इस्तेमाल किया था.”
‘C&O डेस्क’ का इतिहास
1920 में ‘C&O डेस्क’ को चेसापीक एंड ओहायो रेलवे के मालिकों के लिए डिजाइन किया गया था. इसे 1987 में व्हाइट हाउस को दान कर दिया गया. यह डेस्क पूर्व राष्ट्रपतियों जिमी कार्टर, रोनाल्ड रीगन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में वेस्ट विंग स्टडी में इस्तेमाल हुआ था. जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश इस डेस्क का इस्तेमाल करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थे, जिन्होंने इसे ओवल ऑफिस में रखा था.
‘रेसोल्यूट डेस्क’ की ऐतिहासिक विरासत
1880 में इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया ने इसे अमेरिका को उपहार दिया था. यह डेस्क ब्रिटिश जहाज HMS Resolute की लकड़ी से बनाई गई थी. जॉन एफ. कैनेडी जूनियर बचपन में इसके नीचे छिपकर खेलते थे, जिससे यह डेस्क अमेरिकी इतिहास में और खास बन गई. ट्रंप के पहले कार्यकाल, जो बाइडेन और बराक ओबामा ने भी इस डेस्क का इस्तेमाल किया था.
क्या ट्रंप की स्वच्छता को लेकर सख्ती बनी वजह?
राष्ट्रपति ट्रंप स्वच्छता को लेकर बेहद सतर्क माने जाते हैं. वे हाथ मिलाने की परंपरा को भी अस्वच्छ मानते हैं. ऐसे में कई लोग मान रहे हैं कि मस्क के बेटे की हरकत के बाद ट्रंप ने यह फैसला लिया. हालांकि, आधिकारिक बयान में इसे केवल “नवीनीकरण का हिस्सा” बताया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ‘रेसोल्यूट डेस्क’ को वापस लाया जाएगा, या यह बदलाव स्थायी साबित होगा?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News