Last Updated:February 21, 2025, 18:44 ISTजेरोधा के नितिन कामथ ने पुलेला गोपीचंद के बयान से असहमति जताई कि खेल सिर्फ अमीरों का खेल है. कामथ ने कहा कि खेल और फिटनेस में कोचिंग और पर्सनल ट्रेनिंग जैसे कई करियर विकल्प हैं, जो अब अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं.नितिन कामत ने इसे पढ़ाई से जोड़कर बताया है.हाइलाइट्सकामथ ने खेल में करियर के कई विकल्प बताए.खेल और फिटनेस में कोचिंग और पर्सनल ट्रेनिंग लोकप्रिय हो रहे हैं.कामथ ने गोपीचंद की आर्थिक चुनौतियों की चिंताओं को समझा.नई दिल्ली. जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ ने हाल ही में भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर आप अमीर नहीं हैं तो अपने बच्चे को खिलाड़ी मत बनाइए.” कामथ ने गोपीचंद की चिंताओं को समझते हुए भी उनसे अलग राय रखी और खेल उद्योग में बढ़ते अवसरों पर जोर दिया.
कामथ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे क्षेत्र में करियर बनाता है, जिसमें उसकी रुचि नहीं है, तो उसे सफलता मिलना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने पढ़ाई और खेल को जोड़ते हुए कहा, “अगर कोई ऐसा विषय पढ़ रहा है, जो उसे पसंद नहीं है, या ऐसा करियर चुन रहा है, जो उसकी क्षमता के अनुकूल नहीं है, तो उसमें औसत से भी कम प्रदर्शन करने की संभावना ज्यादा है.”
खेल में असफलता के बाद भी करियर के कई विकल्पकामथ ने इस धारणा को भी तोड़ा कि खेल में असफल होने पर कोई अन्य अवसर नहीं होते. उन्होंने कहा, “आज पहले से कहीं अधिक करियर विकल्प उपलब्ध हैं. अगर कोई खिलाड़ी पेशेवर स्तर पर नहीं पहुंच पाता, तो वह कोच, पर्सनल ट्रेनर या अन्य क्षेत्रों में काम कर सकता है.” उन्होंने फिटनेस और कोचिंग से जुड़े स्टार्टअप्स का उदाहरण देते हुए कहा कि @FITTRwithsquats और @gametheoryindia जैसे प्लेटफॉर्म तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. उनके अनुसार, लोग अब पर्सनल ट्रेनिंग और कोचिंग के लिए भुगतान करने को तैयार हैं, जिससे इस क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ी हैं.
गोपीचंद ने जताई थी आर्थिक चुनौतियों की चिंताइससे पहले पुलेला गोपीचंद ने कहा था, “हमारे पास अभी स्पोर्ट्स को करियर के रूप में पेश करने की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. जब तक बच्चे अमीर परिवार से नहीं आते या उनके पास कोई पारिवारिक व्यवसाय नहीं है, तब तक खेल को करियर बनाना मुश्किल हो सकता है.” कामथ का मानना है कि बदलते समय के साथ खेल और फिटनेस से जुड़े क्षेत्रों में करियर के अवसर बढ़ रहे हैं और अब यह जरूरी नहीं कि खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ अमीर परिवार से होना ही जरूरी हो.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 18:44 ISThomebusinessखेल सिर्फ ‘अमीरों का खेल’, जेरोधा के नितिन कामत ने काटी बैडमिंटन स्टार की बात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News