क्‍या है स्‍लीप डिवोर्स? ट्रंप- मेलानिया ने अपनाया! US में बढ़ रहा ट्रेंड

Must Read

Last Updated:February 21, 2025, 16:26 IST

Sleep Divorce: अमेरिका में स्लीप-डिवोर्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. 2024 में AASM सर्वे के अनुसार 15% अमेरिकी कपल इसे अपना चुके हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड…और पढ़ें

ट्रंप की वाइफ मिलानिया इस वक्‍त अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में स्लीप-डिवोर्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.
  • 2024 में 15% अमेरिकी कपल स्लीप-डिवोर्स अपना चुके हैं.
  • ट्रंप-मेलानिया ने भी कथित तौर पर स्लीप-डिवोर्स अपनाया.

नई दिल्‍ली. डिवोर्स शब्‍द सुनते ही सबसे पहले जो चीज हमारे जहन में आती है वो है पति-पत्‍नी का हमेशा के लिए अलग होना. आज के दौर में जहां महिलाएं और पुरुष एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, वहां दोनों के बीच आपसी टकराव की घटनाएं भी अक्‍सर सामने आती हैं. जब बातचीत और आपसी समझ से भी बात नहीं बन पाती तो अंत में इन कपल्‍स के बीच अलग होने के अलावा कोई अन्‍य रास्‍ता नहीं बचता है. इन सब चीजों के बीच पिछले एक दशक में स्‍लीप-डिवोर्स का चलन भी काफी ज्‍यादा बढ़ता जा रहा है. आखिर यह स्‍लीप-डिवोर्स क्‍या बला है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी वाइफ मेलानिया ट्रम्प भी कथित तौर पर इसे अपना चुके है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

दरअसल, स्लीप-डिवोर्स एक ऐसी स्थिति है जब हसबैंड और वाइफ एक दूसरे के साथ नहीं बल्कि अलग-अलग सोते हैं. यह भी संभव है कि वो एक ही रूम में दो अलग-अलग बैड पर साएं. या फिर अलग-अलग कमरों में सोएं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि दोनों के बीच तनाव की स्थित कम से कम पैदा हो या फिर उन्‍हें एकांत में सोकर अच्‍छी नींद मिल सके. इसके पीछे की कई अन्‍य वजह भी हो सकती हैं. कई बार जीवन साथी का सोने और उठने का शेड्यूल अलग-अलग होता है. जिसके कारण वो अलग-अलग सोना ही पसंद करते हैं. इसके अलावा हसबैंड या वाइफ के खर्राटे की आदत के कारण दोनों आपसी समझ से अलग-अलग कमरों में सोने का निर्णय लेते हैं.

अमेरिका में बढ़ रहा स्‍लीप-डिवोर्स का ट्रेंड
स्‍लीप डिवोर्स का ट्रेंड अब इंडिया में भी देखने को मिल रहा है लेकिन इस मामले में अमेरिका हमसे काफी आगे है. 2024 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन (AASM) के सर्वे के अनुसार वहां 15% पति-पत्‍नी स्लीप डिवोर्स को अपना चुके हैं. इतना ही नहीं 20% ऐसे कपल भी वहां हैं जो कभी-कभी स्‍लीप-डिवोर्स को अपनाते हैं. SleepFoundation.org के मुताबिक अमेरिका में 53% कपल, जिन्होंने स्लीप डिवोर्स अपनाया, उन्होंने बेहतर नींद पाई.अलग-अलग कमरो मे सोने वाले कपल्स, साथ सोने वाले कपल की तुलना में 37 मिनट ज्‍यादा सोते हैं.

ट्रंप-मेलानिया ने अपनाया स्‍लीप-डिवोर्स?
‘यूएस वीकली’ की साल 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्‍ड ट्रंप और मेलानिया ट्रम्प अपने घर में अलग-अलग बेडरूम में सोते हैं. हालांकि इसके पीछे की वजह तो नहीं बताई गई. माना जा सकता है कि दोनों में से किसी एक के ज्‍यादा खर्राटे लेने सहित अन्‍य कारणों के कारण वो अलग बेड पर साते हों. ऐसी स्थिति को स्‍लीप-डिवोर्स कहा जाता है. हालांकि ट्रंप और मेलानिया के सबंधों में किसी अन्‍य प्रकार से तनाव की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है.

homeknowledge

क्‍या है स्‍लीप डिवोर्स? ट्रंप- मेलानिया ने अपनाया! US में बढ़ रहा ट्रेंड

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -