Last Updated:February 21, 2025, 13:09 ISTStock Market- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर की कीमत में गिरावट के बावजूद इलारा सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है. आइये जानते हैं कि इस शेयर पर ब्रोकरेज क्यों बुलिश है. इलारा सिक्योरिटीज अडानी एनर्जी शेयर पर बुलिश है. नई दिल्ली. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर की कीमत इसके रिकार्ड हाई लेवल से अब करीब आधी रह चुकी है. एक महीने में इस अडानी शेयर का भाव 15 फीसदी गिर गया है. इस गिरावट के बावजूद भी घरेलू ब्रोकरेज फर्म इलारा सिक्योरिटीज ने निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस शेयर 37 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. आज यानी शुक्रवार को यह शेयर एनएसई पर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 684.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इलारा सिक्योरिटीज ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का EBITDA और प्रति शेयर आय (ईपीएस) में वृद्धि, डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस में विस्तार और स्मार्ट मीटर मार्केट में कंपनी की बढत का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज को भरोसा है कि इन्हीं सकारात्मक संकेतों के कारण अडानी एनर्जी शेयर में आगे जबरदस्त उछाल आएगा.
कहां तक जाएगा भावइलारा सिक्योरिटीज ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस शेयर का टार्गेट प्राइस 930 रुपये तय किया है. यह करंट प्राइस से लगभग 37 फीसदी अपसाइड है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान अडानी एनर्जी का EBITDA सालाना 26% की दर से बढ़ सकता है, जबकि प्रति शेयर आय (EPS) में 29% की वृद्धि की संभावना है. ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) के लक्ष्य और ₹84,000 करोड़ के ट्रांसमिशन बिड मार्केट में 20-25% की हिस्सेदारी के कारण कंपनी का ट्रांसमिशन EBITDA वित्त वर्ष 2027 तक दोगुना होकर ₹7,600 करोड़ तक पहुंच सकता है.
डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भी विस्तारअडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की मुंद्रा एसईजेड में बिजली की मांग 50 मेगावाट से बढ़कर 5 गीगावॉट तक होने का अनुमान है. इससे इसका रेगुलेटेड एसेट बेस (RAB) ₹1,500-2,000 करोड़ तक बढ़ सकता है. इसके अलावा, मुंबई ऑपरेशन के लिए कंपनी ₹1,200-1,500 करोड़ की वार्षिक पूंजीगत व्यय (Capex) करेगी, जिससे वित्त वर्ष 2027 तक रेगुलेटेड इक्विटी ₹6,000 करोड़ तक बढ़ने की संभावना है.
स्मार्ट मीटर मार्केट में भी बढ़तElara Securities ने यह भी बताया कि AESL स्मार्ट मीटर बाजार में 17% हिस्सेदारी के साथ अग्रणी कंपनी है. वर्तमान में कंपनी 2.3 करोड़ स्मार्ट मीटर संचालित कर रही है और इस व्यवसाय में इसका EBITDA मार्जिन 85% बना हुआ है. कंपनी के पास FY25 तक 2.3 करोड़ स्मार्ट मीटर का ऑर्डरबुक है. प्रत्येक मीटर की इंस्टॉलेशन लागत ₹5,800 आती है, लेकिन 90 महीनों के अनुबंध में यह ₹12,000 प्रति मीटर का राजस्व उत्पन्न कर सकती है.
नए प्रोजेक्ट्स से होगा जबरदस्त मुनाफाब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के बाद अडानी एनर्जी ने ₹38,800 करोड़ के पांच नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं. इन परियोजनाओं के जरिए अगले कुछ वर्षों में कंपनी का EBITDA ₹7,000 करोड़ तक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे वित्त वर्ष 2027 तक इसका कुल EBITDA ₹7,600 करोड़ तक पहुंच सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 13:00 ISThomebusinessरिकार्ड हाई से आधा रह गया भाव, अब लगाएंगे पैसा तो खूब मुनाफा देगा यह शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News