6 महीने में 27000 रुपये गिरा इस शेयर का भाव, कभी 11 रुपये थी कीमत

Must Read

Last Updated:February 21, 2025, 09:42 ISTMRF shares Price: दिग्गज टायर निर्माता कंपनी का यह शेयर 30 साल पहले स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. कभी 11 रुपये के भाव पर आए इस शेयर की कीमत अब एक लाख रुपये से ज्यादा है.फाइल फोटोहाइलाइट्सMRF के शेयर का भाव 6 महीने में 27000 रुपये गिरा.MRF का शेयर 1993 में 11 रुपये पर लिस्ट हुआ था.MRF ने 25 सालों में 5600% से ज्यादा रिटर्न दिया.Multibagger Share: 6 महीने में किसी शेयर का भाव 27000 रुपये गिर जाना, जिसकी कीमत कभी 11 रुपये थी. इस बात पर यकीन करना किसी भी आम निवेशक के लिए मुश्किल है. लेकिन, यह सच है क्योंकि एक शेयर के साथ ऐसा हुआ है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एमआरएफ के शेयरों (MRF Sahers) की, जो पिछले 6 महीनों में 20 फीसदी तक टूट गया है, कीमत के लिहाज से इसमें 27931 रुपये की गिरावट आई है. खास बात है कि एमआरएफ का शेयर डेढ़ लाख रुपये का स्तर छू चुका है.

एमआरएफ के शेयरों की कीमत पिछले साल फरवरी में 1,51,419 रुपये थी. लेकिन, अब यह शेयर 1,10,371 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हैरानी की बात है कि एमआरएफ के शेयरों की कीमत कभी 11 रुपये हुआ करती थी. आइये आपको बताते हैं कि पिछले 3 दशक में एमआरएफ के शेयरों ने कितना रिटर्न दिया है.

1993 में लिस्ट हुआ था MRF का शेयर

साल 1993 में MRF के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे. तब इसके आईपीओ की कीमत महज 11 रुपये प्रति शेयर थी. 3 दशक के अंदर शेयर का भाव 11 रुपये से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गया. भारतीय शेयर बाजार में एमआरएफ का शेयर, कीमत के लिहाज से सबसे महंगा स्टॉक है.

एमआरएफ के शेयरों ने पिछले 25 सालों में 5600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. साल 1999 में शेयर की कीमत 1900 रुपये थी. वहीं, पिछले पांच सालों में एमआरएफ के शेयरों ने 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन, पिछले एक साल में स्टॉक ने 26 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है.

इतनी क्यों बढ़ी कीमत?

एमआरएफ के शेयरों की कीमत में इतनी जबरदस्त वृद्धि की एक खास वजह रही है. दरअसल, कंपनी ने लिस्टिंग के बाद से शेयर स्पिलिट (शेयरों का विभाजन) नहीं किया. इस वजह से शेयरों की कीमत समय के साथ-साथ बढ़ती रही. आमतौर पर हर कंपनी समय-समय पर स्टॉक को स्पिलिट करके कीमत को कम बनाए रखती हैं ताकि हर वर्ग का निवेशक उनमें खरीदारी कर सके. बता दें कि एमआरएफ (मद्रास रबर फैक्ट्री) देश की दिग्गज टायर निर्माता कंपनी है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 09:42 ISThomebusiness6 महीने में 27000 रुपये गिरा इस शेयर का भाव, कभी 11 रुपये थी कीमत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -