Last Updated:February 21, 2025, 08:04 ISTSEBI New Chairperson: मौजूदा सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है, इसलिए नए प्रमुख की तलाश तेज हो गई है. फाइल फोटोहाइलाइट्समाधबी पुरी बुच का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है.सेबी के नए चेयरमैन की तलाश तेज हो गई है.अजय सेठ, अश्विनी भाटिया, आनंद मोहन बजाज के नाम चर्चा में हैं.नई दिल्ली. देश में शेयर बाजार के लिए नियम-कानून बनाने वाली संस्था SEBI यानि (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) को अगले चेयरमैन (SEBI New Chairperson) की तलाश है. इस बीच खबर है कि अगले अध्यक्ष के तौर पर एक अनुभवी नौकरशाह को सेबी प्रमुख बनाए जाने की संभावना है. दरअसल, मौजूदा सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का 3 साल का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है. खास बात है कि सेबी के 36 साल के इतिहास में माधबी पुरी बुच एकमात्र ऐसी अध्यक्ष रही हैं, जिनकी पृष्ठभूमि निजी क्षेत्र से जुड़ी है. अपने कार्यकाल के दौरान वे अडाणी और हिंडनबर्ग मामले में विवादों से घिरी रहीं.
इन IAS अफसरों के नामों की चर्चा
लाइव मिंट की खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इस पद के लिए वर्तमान में जिन लोगों के नाम विचाराधीन हैं उनमें आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया और उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आनंद मोहन बजाज शामिल हैं.
वहीं, एक अन्य सूत्र ने बताया कि आर्थिक मंत्रालय में सरकार के सचिव और वित्तीय क्षेत्र की नियामक संस्था के अध्यक्ष के नाम पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन इन अधिकारियों के नाम पता नहीं चल पाए हैं.
निजी क्षेत्र से भी मिले आवेदन
अजय सेठ और आनंद मोहन बजाज को सरकार में, खास तौर पर वित्त मंत्रालय में कामकाज का लंबा अनुभव है, जबकि अश्विनी भाटिया का पहले से सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग में लंबा करियर रहा है. सूत्रों ने कहा कि पूर्व या वर्तमान नौकरशाह के पास अच्छा मौका है.
इसके अलावा, प्राइवेट सेक्टर से भी शेयर बाजार की समझ रखने वाले वकीलों और मार्केट एक्सपर्ट्स ने आवेदन किया है. इस बारे में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली FSRASC समिति की सिफारिशों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 07:55 ISThomebusinessअब IAS अफसर करेंगे शेयर बाजार की निगरानी, सेबी तलाश रही अनुभवी चेयरमैन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News