IPO ला रही पेटीएम की कॉम्पिटीटर, क्या इस बार मिलेगा निवेशकों को फायदा या फिर…

Must Read

Last Updated:February 20, 2025, 21:33 ISTPhonePe ने भारतीय शेयर बाजार में IPO लाने की तैयारी शुरू की है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 73% बढ़कर ₹5,064 करोड़ हुआ. UPI मार्केट में इसका 48% शेयर है. कंपनी का वैल्यूएशन लगभग $12 अरब है. PhonePe का IPO लाने क…और पढ़ेंफोनपे ने आईपीओ लाने के लिए आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है. हाइलाइट्सPhonePe भारतीय शेयर बाजार में IPO लाने की तैयारी में है.FY24 में PhonePe का रेवेन्यू 73% बढ़कर ₹5,064 करोड़ हुआ.UPI मार्केट में PhonePe का 48% शेयर है.नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट्स सेक्टर में बड़ी पहचान बना चुकी PhonePe ने भारतीय शेयर बाजार में IPO (Initial Public Offering) लाने की तैयारी शुरू कर दी है. वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली इस फिनटेक कंपनी ने 20 फरवरी को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की. वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने कहा, “हमारी फिनटेक कंपनी PhonePe भारत में IPO की तैयारी कर रही है. हमारी टीम लंबे समय से सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होने की इच्छुक रही है और हम इस दिशा में शुरुआती कदम उठा रहे हैं.”

PhonePe दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में रिडोमिसाइल हुई थी और अब कंपनी ने स्पष्ट कॉर्पोरेट ढांचा स्थापित किया है. इसके तहत नॉन-पेमेंट कारोबार को पूरी तरह स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के रूप में विभाजित किया गया है. बता दें कि रीडोमिसाइलिंग का मतलब किसी कंपनी का स्थाई मुख्यालय एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करना होता है. कंपनी ने कहा कि उसके FY23-24 के वार्षिक वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए यह IPO के लिए सही समय है. आखिरी बार जब कंपनी का वैल्यूएशन हुआ था तो यह लगभग $12 अरब था.

UPI मार्केट में सबसे आगेPhonePe भारत में सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी है, जिसका UPI मार्केट में 48% शेयर है. वहीं, Google Pay करीब 37% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है. NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए 30% मार्केट शेयर लिमिट तय करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस नियम को 2024 के अंत तक टाल दिया गया. PhonePe के संस्थापक समीर निगम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कंपनी तभी IPO लाएगी, जब मार्केट शेयर कैप को लेकर स्पष्टता होगी. हालांकि, कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह नियम कभी लागू नहीं हो सकता.

PhonePe का मजबूत वित्तीय प्रदर्शनकंपनी के लिए IPO की योजना बनाने की एक बड़ी वजह उसका मजबूत वित्तीय प्रदर्शन भी है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 73% बढ़कर ₹5,064 करोड़ हो गया, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी ने ₹197 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. इससे पहले FY23 में कंपनी ₹738 करोड़ के घाटे में थी. समीर निगम का कहना है कि कंपनी तभी लिस्टिंग करेगी जब वह लगातार मुनाफे में रहेगी. ताजा रिपोर्ट्स यह इशारा कर रही हैं कि PhonePe ने इस दिशा में सुनिश्चित बढ़त बना ली है और यही IPO के लिए आगे बढ़ने की बड़ी वजह हो सकती है.

पेटीएम का आईपीओआपको बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन नवंबर 2021 में अपना आईपीओ लेकर आई थी. यह भारतीय बाजार में अब तक के सबसे बड़े IPO में से एक था. कंपनी ने ₹18,300 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था. IPO का प्राइस बैंड ₹2,080 से ₹2,150 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. लेकिन लिस्टिंग के दिन से ही पेटीएम के शेयरों की हालत बिगड़ गई. अव्वल तो स्टॉक लिस्ट ही 1955 रुपये (एनएसई) पर हुआ. पहले ही दिन यह गिरकर 1560 रुपये पर आ गया. इसके आईपीओ में निवेश करने वाले कभी अपना पैसा रिकवर ही नहीं कर पाए. मौजूदा समय में यह शेयर 764 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसलिए डर यह भी है कि कहीं फोनपे के आईपीओ का भी वही हश्र न हो जो पेटीएम का हुआ.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 21:33 ISThomebusinessIPO ला रही पेटीएम की कॉम्पिटीटर, क्या इस बार मिलेगा निवेशकों को फायदा या…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -