बुल रन को तैयार इंडिया की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी, ब्रोकरेज का मन ललचाया

Must Read

Last Updated:February 20, 2025, 16:54 ISTReliance Industries share: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 30 फीसदी की संभावित वृद्धि की उम्मीद है. यह कहना है मॉर्गन स्टेनली ने बताया है. कंपनी ने सरकार के साथ एक अहम समझौता किया है. ब्रोकरेज ने इसके शेयर को …और पढ़ेंटीसीएस शेयर में आज पांच फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है. हाइलाइट्सरिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 30% वृद्धि की उम्मीद.मॉर्गन स्टेनली ने RIL को ओवरवेट रेटिंग दी.RIL ने सरकार के साथ 10 GWh बैटरी क्षमता का समझौता किया.Reliance Industries share: अक्सर लोग ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें अच्छा रिटर्न दे पाएं. परंतु, सच तो ये है कि शेयर बाजार में पैसा बनाना काफी मुश्किल है. ब्रोकरेज फर्म समय-समय पर ऐसी रिपोर्ट जारी करती हैं, जिनमें शेयर खरीदने की सलाह दी गई होती है. वह सलाह हाल-फिलहाल में बाजार में हुए समझौतों और डेवलपमेंट्स के मद्देनजर दी जाती है. ताजा सलाह मॉर्गन स्टेनली ने दी है और उसने भारतीय शेयर मार्केट के एक दिग्गज शेयर के लिए वर्तमान प्राइस से 30 परटेंस ऊपर का टारगेट दिया है. यह स्टॉक है रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का.

20 फरवरी गुरुवार को निफ्टी 50 के रिलायंस के शेयरों में लगभग 1 फीसदी की बढ़त देखी गई. मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में RIL के प्रति “ओवरवेट” रेटिंग बनाए रखी है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,606 रखा है. यह बुधवार को बंद हुए शेयर मूल्य से 30 फीसदी अधिक है. यह अनुमान केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे RIL की नई ऊर्जा योजनाओं और सरकारी समर्थन की मजबूत नींव है. बता दें कि इस 20 फरवरी 2025 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16,58,256.97 करोड़ रुपये है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में केंद्र सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इसके तहत कंपनी 10 GWh की बैटरी क्षमता विकसित करेगी, जिसके लिए उसे लगभग $400 मिलियन (करीब 3,300 करोड़ रुपये) का प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) मिलेगा. यह समझौता भारत में न्यू एनर्जी सप्लाई सीरीज को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह योजना पिछले साल से चल रही थी, लेकिन अब इसकी घोषणा से स्पष्ट होता है कि RIL अपनी नई ऊर्जा योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रही है.

2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी थी मंजूरीयह समझौता एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज योजना के तहत किया गया है, जिसे मई 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी. इस योजना के लिए कुल ₹18,100 करोड़ आवंटित किए गए हैं, और इसका लक्ष्य 50 GWh की कुल उत्पादन क्षमता हासिल करना है. RIL की सहायक कंपनी, रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी लिमिटेड ने हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय के साथ यह समझौता किया है. इसके साथ ही, चार चयनित कंपनियों को कुल 40 GWh की क्षमता आवंटित की जा चुकी है. मार्च 2022 में हुए पहले दौर की बोली में तीन कंपनियों को 30 GWh की क्षमता दी गई थी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को लेकर विश्लेषकों की राय भी काफी सकारात्मक है. 38 विश्लेषकों में से 34 ने शेयर को “बाय” की रेटिंग दी है, जबकि तीन ने “सेल” और एक ने “होल्ड” की सलाह दी है. गुरुवार को RIL के शेयरों में 0.96 फीसदी की बढ़त देखी गई, और यह ₹1,239.2 के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 15.94 फीसदी नीचे है, लेकिन मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट और नई ऊर्जा योजनाओं के कारण इसमें तेजी की उम्मीद है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 16:54 ISThomebusinessबुल रन को तैयार सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी, ब्रोकरेज का भी मन ललचाया

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -