सुषमा स्वराज से शुरू हुआ सिलसिला, अब रेखा गुप्ता बनी मुख्यमंत्री; बीजेपी ने अब तक दीं 5 महिला स

Must Read

Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता ने आज (20 फरवरी) दोपहर रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं. इसी के साथ वह बीजेपी की 5वीं महिला मुख्यमंत्री भी बन गई. उनसे पहले इस लिस्ट में सुषमा स्वराज, उमा भारती, वसुंधरा राजे, आनंदी बेन पटेल का नाम आता है. हालांकि इनमें अब तक केवल वसुंधरा राजे ही पूरे 5 साल तक मुख्यमंत्री रह पाई हैं.
बीजेपी की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड सुषमा स्वराज के नाम है. सुषमा ने साल 1998 में दिल्ली का मुख्यमंत्री पद संभाला था. हालांकि उनका कार्यकाल महज 52 दिन का रहा था. इसके बाद चुनाव में बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई थी.
उमा भारती भी पूरा नहीं कर सकी कार्यकालउमा भारती के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में साल 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. बीजेपी 173 सीट के साथ एकतरफा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही थी, जबकि कांग्रेस महज 38 सीट पर सिमट गई थी. इस दमदार जीत के बाद उमा भारती मुख्यमंत्री बनीं लेकिन वह इस पद पर एक साल भी नहीं टिक सकी. लालकृष्ण आडवाणी से मनमुटाव के चलते उन्हें सीएम बनने के 259 दिन बाद ही पद छोड़ना पड़ा.
वसुंधरा राजे दो बार बनी मुख्यमंत्रीउमा भारती के साथ ही साल 2003 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी को राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत मिली. वसुंधरा ने अपने 5 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया. इसके बाद साल 2013 में वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बनी. इस बार भी वह पूरे 5 साल सीएम बनी रही.

आनंदी बेन 2 साल रही सीएमनरेंद्र मोदी ने जब देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात का मुख्यमंत्री पद छोड़ा तो आनंदी बेन पटेल को अगला सीएम बनाया गया. गुजरात सरकार के बचे हुए 2 साल 77 दिन तक वही मुख्यमंत्री बनी रहीं.
यह भी पढ़ें…
Delhi CM: Delhi CM: टूट-फूट जीरो, सक्सेस रेट 100 परसेंट, गजब का है BJP हाईकमान का गेम प्लान; दिल्ली में भी पुराना फॉर्मूला

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -