फ्रिज को दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए? ज्‍यादातर लोग नहीं जानते इसका जवाब, सद‍ियों से कर रहे एक ही गलती

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 20, 2025, 11:34 ISTआपके घर में फ्र‍िज जरूर होगा. लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि फ्रि‍ज को दीवार से क‍ितनी दूरी पर रखना चाह‍िए? अगर नहीं जानते हैं तो जान लीज‍िए, क्‍योंक‍ि ये बहुत खतरनाक भी हो सकता है. फ्र‍िज को दीवार से कम से कम 2 से ढाई इंच दूर रखना चाहि‍ए ताक‍ि वेंट‍िलेशन म‍िल सके. हाइलाइट्सफ्रिज को दीवार से 2-2.5 इंच दूर रखें.फ्रिज के साइड्स में भी जगह होनी चाहिए.फ्रिज को खिड़की के पास रखें, वेंटिलेशन जरूरी.नई द‍िल्‍ली. आप में से ज्‍यादातर लोग जब नया फ्र‍िज या रेफ्र‍िजरेटर खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले उसके साइज के बारे में सोचते हैं. फ‍िर उसके ड‍िजाइन और बाकी सुव‍िधाओं के बारे में. फ्र‍िज डबल डोर हो या स‍िंंगल डोर ये सवाल भी आपके मन में आता है. लेक‍िन इस सभी सवालों के बीच क्‍या कभी आपके मन में ये सवाल आया है क‍ि फ्र‍िज को घर के क‍िस ह‍िस्‍से में रखना सबसे सही होगा? या कभी ये सोचा है क‍ि फ्र‍िज को द‍ीवार से सटाकर रखना चाह‍िए या दीवार से कुछ दूरी बनाकर रखना ठीक रहेगा?

अब आप ये सोच रहे होंगे क‍ि इससे क्‍या फर्क पड़ता है… तो आपको बता दें क‍ि इससे फर्क पड़ता है. इससे फ्र‍िज के परफॉर्मेंस, सेफ्टी और एफ‍िश‍िएंसी पर बहुत ज्‍यादा फर्क पड़ता है. आप में से जयादातर लोगों को ये नहीं पता होगा क‍ि फ्र‍िज को दीवार से क‍ितनी दूरी पर रखना चाह‍िए. सालों से आप फ्र‍िज का इस्‍तेमाल करते आ रहे हैं लेक‍िन ये बात कभी आपके द‍िमाग में आई ही नहीं होगी. आइये जानते हैं क‍ि फ्र‍िज और दीवार के बीच स्‍पेस रखना क्‍यों जरूरी है और ये स्‍पेस कम से कम क‍ितना होना चाह‍िए.

फ्र‍िज और दीवार के बीच स्‍पेस क्‍यों जरूरी है? आपने गौर क‍िया होगा क‍ि कुछ साल पहले फ्र‍िज का ड‍िजाइन कुछ अलग होता था. पीछे की तरफ जाली जैसा बना होता था. लेक‍िन रेफ्रिजरेटर के डिजाइन और इंजीनियरिंग में काफी अंतर आ गया है. सबसे बड़ा बदलाव यही है क‍ि पीछे की तरफ जो कॉइल रखा जाता था, उसे हटा द‍िया गया है. यानी अब आप फ्र‍िज को दीवार से च‍िपकाकर भी रख सकते हैं, जो पहले कॉइल की वजह से नहीं रख पाते थे. दरअलस, इस कॉइल की वजह से ही फ्र‍िज और दीवार के बीच एक स्‍पेस बन जाता था, जो नेचुरल हवा को आने जाने देता था. इससे फ्र‍िज में लगे कॉइल का तापमान नहीं बढता था. लेकिन नए कंफ‍िगरेशन के साथ, रेफ्रिजरेटर को दीवार के बहुत पास रखने से हवा का प्रवाह नहीं हो सकता है और गर्म कॉइल को ठंडा होने में रुकावट आती है.

वेंटिलेशन की कमी के कारण रेफ्रिजरेटर ज्‍यादा गर्म हो सकता है और  समय के साथ धीरे-धीरे फ्र‍िज खराब हो सकता है. वेंट‍िलेशन की कमी के कारण फ्र‍िज को क‍ितना नुकसान हो सकता है, आइये जान लेते हैं.

– फ्र‍िज असामान्‍य रूप से गर्म होने लगता है– असामान्य या तेज आवाज आने लगती है– ब‍िजली की खपत ज्‍यादा होती है– कंडेनसर या कंप्रेसर में समस्या आने लगती है– सिस्टम फेल होने लगता है– बार-बार मरम्मत की जरूरत पड़ती है

दीवार से क‍ितनी दूरी रखेंअपने फ्र‍िज को दीवार से कम से कम 2 से 2.5 इंच की दूरी पर रखें ताक‍ि एयर फ्लो हो सके. इसके अलावा फ्र‍िज के साइड्स में भी जगह होनी चाह‍िए. अगर आपका फ्र‍िज साइड से क‍िसी दीवार सा लकड़ी से दबा हुआ है तो उसे तुरंत हटाएं. क्‍योंक‍ि इससे फ्र‍िज के स‍िस्‍टम कूल‍िंग में बाधा आएगी. फ्र‍िज अगर ज्‍यादा गर्म हो जाए या पर्याप्‍त वें‍ट‍िलेशन न म‍िले तो वह फट भी सकता है. इसल‍िए फ्र‍िज को क‍िसी ख‍िड़की के पास रखें और दीवार से कुछ दूरी पर.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 11:34 ISThometechफ्रिज को दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए? ज्‍यादातर लोग नहीं जानते इसका जवाब

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -