Agency:News18Hindi
Last Updated:February 19, 2025, 11:37 IST
Lunar Eclipse: साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण मार्च में दिखाई देगा. यह ब्लड मून होगा क्योंकि चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देगा. 65 मिनट तक चंद्रमा पूरी तरह से लाल दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण मार्च में दिखाई देगा. (Reuters/File)
हाइलाइट्स
- 2025 का पहला चंद्र ग्रहण 13-14 मार्च को लगेगा
- यह चंद्र ग्रहण ‘ब्लड मून’ होगा, चंद्रमा लाल दिखेगा
- भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखेगा
वॉशिंगटन: खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका आया है. जल्द ही साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है. अब आपका सवाल होगा कि चंद्रग्रहण 2025 में कब लगेगा? इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 2025 में पहला चंद्रग्रहण 13-14 मार्च को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण बेहद खास है. साल 2022 के बाद यह पहली बार एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इसे ‘ब्लड मून’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह लाल रंग का दिखाई देगा. लेकिन अगर आप इसे भारत में देखना चाहते हैं तो इसे लेकर आपको निराशा हाथ लगेगी. क्योंकि यह भारत में नहीं लगने वाला.
इंटरनेशनल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
13-14 मार्च 2025 को यह चंद्र ग्रहण उत्तर और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण लगभग पांच घंटे तक चलेगा, जिसमें 65 मिनट के लिए चंद्रमा एकदम लाल रंग का नजर आएगा. यह वही समय होगा जब पूर्ण चंद्र ग्रहण चल रहा होगा. सूर्य ग्रहण जहां एक छोटे छोटे इलाके में दिखता है, वहीं चंद्र ग्रहण पृथ्वी के उस आधे हिस्से से दिखता है, जहां रात होती है. मार्च 2025 का चंद्र ग्रहण, उत्तर अमेरिका, अलास्का, हवाई, पश्चिमी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से नजर आएगा.
चंद्र ग्रहण क्यों लगता है?
अंतरिक्ष में पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है. वहीं चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है. कई बार ऐसा समय आता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है. तब चंद्रमा पर सूर्य का प्रकाश नहीं पड़ता. चंद्रमा जब पृथ्वी की सबसे गहरी छाया यानी अम्ब्रा (Umbra) में आ जाए और पूरी तरह ढक जाए तभी पूर्ण चंद्र ग्रहण लगता है. इस दौरान सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुजरती है, जिससे नीली और हरी किरणें बिखर जाती हैं और सिर्फ लाल रंग की किरणें ही चंद्रमा तक पहुंच पाती है. इस कारण यह लाल दिखता है.
चंद्र ग्रहण कब देख सकेंगे?
टाइम एंड डेट की रिपोर्ट के मुताबिक चंद्र ग्रहण के पांच चरण होंगे. स्थानीय समय के मुताबिक रात 11:57 बजे से सुबह 6 बजे तक यह चलेगा. शुरुआती चरण में चंद्रमा पृथ्वी की हल्की छाया यानी पेनुम्ब्रा में प्रवेश करेगा और हल्का फीका दिखेगा. चंद्रमा जब धीरे-धीरे गहरा लाल रंग होना शुरू करेगा, तब यह आंशिक चरण में होगा. वहीं तीसरे चरण में पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जब चंद्रमा पृथ्वी की अम्ब्रा में होगा. इसके बाद फिर अम्ब्रा से बाहर निकलेगा और अपनी सामान्य चमक हासिल करेगा. अंतिम चरण में चंद्रमा पूरी तरह से सफेद दिखाई देगा.
क्या होगा पूर्ण चंद्र ग्रहण का समय
- उत्तरी अमेरिका के पूर्वी क्षेत्रों में रहने वाले लोग 14 मार्च रात 1:09 बजे आंशिक और 2:26 से 3:32 तक पूर्ण चंद्रग्रहण देख सकेंगे.
- पश्चिमी अमेरिका में रहने वाले लोग 13 मार्च को रात 10:09 बजे आंशिक ग्रहण और 11:26 से 12:32 तक पूर्ण चंद्रग्रहण देख पाएंगे.
- सूर्य ग्रहण को देखने में बेहद सावधानी की जरूरत पड़ती है. लेकिन चंद्र ग्रहण में ऐसा नहीं है. इसे आप नग्न आंखों से देख सकते हैं.
- अगर आप 2025 का चंद्रग्रहण देखने से चूक जाते हैं तो चिंता मत कीजिए, 7-8 सितंबर 2025 को एक और पूर्ण ग्रहण लगेगा. यह भारत में भी दिखाई देगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 19, 2025, 11:37 IST
चंद्र ग्रहण 2025 की आ गई तारीख, खून की तरह लाल हो जाएगा चांद, कितने बजे दिखेगा
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News