Agency:News18Hindi
Last Updated:February 19, 2025, 15:41 IST
Russia Ukraine War: सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर चर्चा की, लेकिन यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसका विरोध किया. इस युद्ध में रूस को कामय…और पढ़ें
रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने से जुड़ी मीटिंग सऊदी में हुई.
हाइलाइट्स
- सऊदी अरब में रूस-अमेरिका की शांति वार्ता में यूक्रेन को नहीं बुलाया गया
- जेलेंस्की ने यूक्रेन को वार्ता में शामिल न करने पर नाराजगी जताई
- पुतिन जैसा चाहते थे वैसा ही होता दिख रहा है
कीव: रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. मंगलवार को सऊदी अरब में युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों ने मीटिंग की. दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि वे युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन इस मीटिंग में सबसे महत्वपूर्ण सदस्य यूक्रेन को बुलाया ही नहीं गया था. यूक्रेन ही है, जिसके हजारों लोग मारे गए, उसकी पूरी अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई, और उसे दुनिया के सामने अपनी मदद के लिए भीख मांगनी पड़ी है. इस सब के बावजूद यूक्रेन का भविष्य क्या होगा इसका फैसला अमेरिका लेता हुआ दिख रहा है. अमेरिका ने इस मीटिंग में यूक्रेन को न तो बुलाया और न ही उसकी बात सुनने को तैयार है. उल्टा ट्रंप अब इस तरह के लहजे में यूक्रेन से बात कर रहे हैं, जैसे उसी ने युद्ध शुरू किया.
मंगलवार को हुई मीटिंग के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि यूक्रेन का युद्ध कैसे खत्म होगा, इसका फैसला यूक्रेन के बिना नहीं किया जा सकता और न ही कोई शर्तें लगाई जा सकती हैं. जेलेंस्की ने जब यह बात कही तो वह तुर्की में थे और उन्होंने तुरंत अपना सऊदी अरब का दौरा रद्द कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, ‘आज मैंने सुना कि यूक्रेन कह रहा है कि उसे नहीं बुलाया गया. खैर, आप वहां तीन साल से हैं. आपको इसे खत्म कर देना चाहिए था. आपको इसे कभी शुरू ही नहीं करना चाहिए था. आप एक डील कर सकते थे.’
क्या रूस जीत गया युद्ध?
ट्रंप अपने चुनाव अभियान के दौरान ही कहते रहे हैं कि वह यूक्रेन युद्ध को रोकना चाहते हैं, क्योंकि इससे अमेरिकी टैक्सपेयर का पैसा यूक्रेन को हथियार खरीदने में खर्च हो रहा है. सवाल उठता है कि आखिर ट्रंप ऐसा कैसे करेंगे? इसके दो बेहद सरल तरीके हो सकते हैं. पहला कि यूक्रेन या तो रूस को हरा दे या फिर खुद यूक्रेन हार मान ले. लेकिन रूस किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. अगर ट्रंप का लक्ष्य हर हाल में यूक्रेन का युद्ध रोकना ही है तो संभव है कि वह यूक्रेन को ही अपने कदम पीछे करने को कहेंगे. ऐसे में रूस ही जीतता दिख रहा है. ट्रंप बार-बार ऐसे बयान देते रहे हैं, जिससे लगता है कि सिर्फ उन्हीं की इच्छा पुतिन से मुलाकात की है. वहीं जेलेंस्की के दावे के मुताबिक रूस के साढ़े तीन लाख सैनिक मारे गए हैं. अगर यह सच है और युद्ध रुकता है तो रूस के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. क्योंकि भले ही उसके पास हथियारों का जखीरा हो, लेकिन उन्हें चलाने वालों की कमी है.
इसके अलावा रूस नहीं चाहता था कि यूक्रेन नाटो का सदस्य बने. अब जो हालात बने हैं उससे ऐसा लगता नहीं कि यूक्रेन को कभी नाटो की सदस्यता मिल पाएगी. जेलेंस्की ने हाल ही में यूरोप की सेना बनाने का आह्वान किया है. उनका तर्क है कि यह सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. जेलेंस्की वॉर्निंग दे रहे हैं कि अगर शांति समझौता हुआ तो अगला हमला पूरे यूरोप पर होगा. इसके अलावा बुधवार को हुई मीटिंग के बाद रूस ने कहा है कि शांति से जुड़े प्रस्ताव के बाद वह यूक्रेन में नाटो की सेना नहीं चाहता. साथ ही मांग की है कि नाटो ने 2008 में यूक्रेन को भविष्य में सदस्यता देने का वादा किया था, इससे उसे पीछे हटना होगा.
ट्रंप देख रहे अपना फायदा
युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका ने यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद दी है. लेकिन ट्रंप ने आते ही फैसला लिया है कि अब तक दी गई हर मदद के लिए वह कीमत वसूलेंगे. कीमत भी बेहद बड़ी है. ट्रंप की नजर यूक्रेन के दुर्लभ खजाने पर है. दरअसल यूक्रेन की जमीन में अरबों डॉलर का गैस, कोयला और दुर्लभ खनिज दबा है. ट्रंप चाहते हैं कि यूक्रेन के साथ दुर्लभ खनिजों को लेने से जुड़ी डील हो जाए. जेलेंस्की फिलहाल इससे इनकार कर रहे हैं. लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि अमेरिका का दबाव वह कब तक झेल पाते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 19, 2025, 15:33 IST
यूक्रेन युद्ध जीत गया रूस? पुतिन जो चाहते थे उन्हें वही मिल रहा है
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News