चीन की अटक गई सांसे, 3 एयरक्राफ्ट कैरियर जा पहुंचे उसके दरवाजे तक, फिलिपींस सागर से ड्रैगन को संदेश

Must Read

Last Updated:February 20, 2025, 00:10 IST

Pacific steller 2025: चीन का फिलीपींस, वियतनाम, ताइवान और मलेशिया के समुद्री क्षेत्र पर कब्जे की संकट बढ़ गया है. चीन की नौसेना नंबर के लेहाज से आज दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है . उसी का जोर वो छोटे देशों पर चल…और पढ़ें

चीन के खिलाफ लामबंद हो रहे देश

हाइलाइट्स

  • फिलिपींस सागर में साल का पहला बड़ा सैन्य अभ्यास
  • अमेरिका, जापान, फ्रांस के एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल
  • चीन को शक्ति प्रदर्शन से स्पष्ट संदेश दिया गया

Pacific steller 2025: क्वाड देश के समूह ने चीन के खिलाफ लामबंदी क्या शुरु की दूसरे देश भी साथ आने लगे. फिलिपींस सागर में इस साल के सबसे बड़े अभ्यास ने चीन की नींदे उड़ा दी. अमेरिका, जापान और फ्रांस के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया. अमेरिका का USS कार्ल विन्सन, फ्रांस का FS चार्ल्स डे गॉल और जापान का JS कागा ने हिस्सा लिया. फिलिपींस सागर में आयोजित इस मल्टीनेश्नल अभ्यास का नाम था “पैसिफिक स्टेलेर 2025”. यह अभ्यास 10 फरवरी से 18 फरवरी तक चला. इस अभ्यास के जरिए चीन को साफ संदेश दिया गया.

फ्रांस ने आयोजित किया अभ्यास
फ्रांस ने फिलिपींस सागर में इस अभ्यास को आयोजित किया. 1968 के बाद पहली बार फ्रांस का एयरक्राफ्ट कैरियर इस इलाके में ऑपरेट कर रहा है. इससे पहले फ्रांस का कैरियर बैटल ग्रुप भारत में 10 दिनों तक रुका था. भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के साथ साझा अभ्यास भी किया था. पैसिफिक स्टेलेर 2025 अभ्यास में तीनों कैरियर स्ट्राइकर ग्रुप ने एंटी संबमरीन ड्रिल, ज्वाइंट मेरिटाइम फ्लीट एयर डिफेंस और मेरिटाइम टार्गेट पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनिंग अभ्यास को भी अंजाम दिया. क्रॉस-डेक ऑपरेशन्स में F/A-18F सुपर हॉर्नेट्स और CMV-22B ओस्प्रे ने कार्ल विन्सन से चार्ल्स डी गॉल पर लैंडिंग और टेक-ऑफ किया. वहीं फ्रांस के चार्ल्स डी गॉल कैरियर से राफेल लड़ाकू विमान कार्ल विन्सन पर लैंड और टेक-ऑफ कर रहे थे.

चीन बढ़ा रहा है अपना दायरा
साउथ चाईना सी और उसके आस पास के देशों पर चीन के धमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता. उनके एक्सकलूसिव इकॉनोमिक ज़ोन यानी EEZ में भी अपना कब्जा करता रहता है. फ़िलीपींस के साथ चीन के रिश्ते 2009 के बाद से और खराब हो गए जब चीन ने नया नक्शा जारी किया जिसमें साउथ चाईना सी में 9 डैश लाइन लगाकर अपना इलाक़ा बता दिया. इसके तहत फ़िलीपींस के द्वीपों और EEZ का हिस्सा भी आता है. चीन की नौसेना ने 7 चीनी वॉरशिप ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में गश्त की. चीन ने बड़ी तेजी से फिलिपींस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाक़ों में कृत्रिम द्वीपों का निर्माण करना शुरू किया. इसके अलावा वो फिलिपींस की नौसेना के पेट्रोलिंग पर भी अड़ंगा लगाता आया है तो मछुवारों को भी खदेड़ता आया है.

homeworld

चीन की अटक गई सांसे, 3 एयरक्राफ्ट कैरियर जा पहुंचे उसके दरवाजे तक

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -