80 करोड़ रुपये का एक शब्‍द! नाम के फेर में फंस गई बीयर बनाने वाली कंपनी

Must Read

Last Updated:February 19, 2025, 13:03 ISTBira नाम से बीयर बनाने वाली कंपनी B9 बेवरेजेज ने ‘प्राइवेट’ शब्द हटाने से ₹80 करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही इससे कंपनी का घाटा 68% बढ़कर ₹748 करोड़ हो गया.B9 बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में अपने नाम से ‘प्राइवेट’ शब्द हटा दिया था.हाइलाइट्सB9 बेवरेजेज को नाम बदलने से ₹80 करोड़ का नुकसान हुआ.कंपनी का घाटा 68% बढ़कर ₹748 करोड़ हो गया.नाम बदलने से बिक्री कई महीनों तक ठप रही.नई दिल्‍ली. कुछ लोग विलियम शेक्‍सपियर की लिखी लाइन, ‘नाम में क्‍या रखा है’ में खूब विश्‍वास करते हैं और उनका मानना है कि नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन बीयर ब्रांड Bira की कहानी कुछ और ही कहानी कहती है. नाम में बदलाव ने Bira की पैरेंट कंपनी B9 बेवरेजेज को ऐसा झटका दिया की कंपनी को दिन में तारे नजर आ गए. बी9 बेवरेजेज के पीछे से ‘प्राइवेट’ शब्द हटाने की वजह से कंपनी को ₹80 करोड़ का नुकसान तो सीधा ही हुआ साथ ही इसने कंपनी के तिमाही नतीजों को भी बिगाड़ दिया.

B9 बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में अपने नाम से ‘प्राइवेट’ शब्द हटा दिया और अब यह B9 बेवरेजेज लिमिटेड बन गई. यह बदलाव कंपनी के 2026 में IPO लाने की योजना का हिस्सा था. लेकिन यह छोटा सा बदलाव भारी पड़ गया. हालांकि, यह बदलाव लंबे समय में कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है, लेकिन फिलहाल इसे एक भारी कीमत चुकानी पड़ी है. अब देखना यह होगा कि Bira इस झटके से उबरकर IPO के लिए खुद को कैसे तैयार करती है.

ऐसे हुआ नुकसानइकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को अपने सभी प्रोडक्ट्स पर नया नाम प्रिंट करना पड़ा. इसके लिए नए लेबल डिज़ाइन, रजिस्ट्रेशन और राज्यों में नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया करनी पड़ी. इस दौरान कंपनी की बिक्री कई महीनों तक ठप रही. इसके अलावा, जो प्रोडक्ट पहले से स्टॉक में थे, वे बेकार हो गए या बिक्री योग्य नहीं रहे. नतीजा, कंपनी को इनवेंट्री में सीधा ₹80 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा.

कंपनी के घाटे में जबरदस्त उछालनाम बदलने से हुए झटके ने कंपनी की वित्तीय सेहत पर भी गहरा असर डाला. B9 बेवरेजेज का शुद्ध घाटा बढ गया वित्‍त वर्ष 2023-24 में इससे पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में घाटा 68 फीसदी बढकर ₹748 करोड़ हो गया. कंपनी की कुल बिक्री भी FY 2023 के ₹818 करोड़ से 22 फीसदी घटकर FY 2024 में ₹638 करोड़ रह गई.

बीयर इंपोर्ट से की बिजनेस की शुरुआतBira की शुरुआत एक दशक पहले बेल्जियम से हेफेवेइजेन-स्टाइल बीयर इंपोर्ट करने से हुई थी. बाद में कंपनी ने भारत में ही शराब बनाना शुरू कर दिया, लेकिन इसके लिए उसने थर्ड-पार्टी ब्रुअरीज के साथ साझेदारी की. B9 बेवरेजेज ने नाम में यह बदलाव इसलिए किया क्योंकि वह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनना चाहती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 13:03 ISThomebusiness80 करोड़ रुपये का एक शब्‍द! नाम के फेर में फंस गई बीयर बनाने वाली कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -