राजीव कुमार की जगह नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संभाला पदभार, जानें क्या कुछ कहा

Must Read

CEC Gyanesh Kumar: नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने आज बुधवार (19 फरवरी, 2025) को अपना पदभार संभाल लिया है. उन्होंने राजीव कुमार की जगह ये पद संभाला है. वो अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे. इसके साथ ही उनके सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं, जिसमें विपक्ष का विश्वास हासिल करना प्रमुख है. वहीं, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने भी अपना पद संभाल लिया है. 
पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है. इसलिए भारत का प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए. भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार भारत का चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ था, है और हमेशा रहेगा. 
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने लिया फैसला
सोमवार (17 फरवरी, 2025) देर रात केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक के कुछ ही घंटों बाद ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया. सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति 2023 के कानून के तहत की गई थी. इन नियमों के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्तों और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति की ओर से एक चयन समिति की सिफारिश पर की जाती है, जिसमें अध्यक्ष के तौर पर पीएम मोदी, पीएम की ओर से नामित कैबिनेट मंत्री – अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल हैं. 

नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
यह नियुक्तियां ऐसे समय में की गई हैं जब सुप्रीम कोर्ट 19 फरवरी को 2023 के कानून के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने वाला है. ज्ञानेश कुमार इस साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और अगले साल पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में होने वाले चुनावों की देखरेख करेंगे. 
ये भी पढ़ें: CEC Gyanesh Kumar: इधर मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति, उधर कांग्रेस की आपत्ति; अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -