Agency:News18HindiLast Updated:February 19, 2025, 07:46 ISTiPhone SE 4 Launch Date: ऐपल के iPhone SE 4 हैंडसेट में A18 चिपसेट हो सकता है. ऐपल ने यही चिपसेट अपने आईफोन 16 में भी यूज किया था. यानी iPhone SE 4 को ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलेगा. iphone se 4 में आईफोन 16 जैसी खूबियां हो सकती हैं. हाइलाइट्सiPhone SE 4 आज हो सकता है लॉन्च.iPhone SE 4 में A18 चिपसेट हो सकता है.iPhone SE 4 की कीमत 50,000 के आसपास हो सकती है.iPhone SE 4 Launch Today: आईफोन के फैंस के लिए आज बड़ा दिन है. क्योंकि Apple आज एक इवेंट ऑर्गेनाइज करने जा रहा है, जिसमें उम्मीद की जा रही है कि iPhone SE 4 फोन की लॉन्चिंग हो सकती है. कंपनी ने तीन साल पहले iPhone SE 3 लॉन्च किया था और अब नए अवतार में वह iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है. फोन के डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस और कैमरा तक बहुत से अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. Apple के CEO टिम कुक इस इवेंट को लेकर टीज किया था और तब से लेकर आज तक कयासों की लहर चल रही है. हालांकि कुक ने अपनी घोषणा में iPhone SE 4 के लॉन्च की बात नहीं कही है, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने एक नए सदस्य के परिवार में जुड़ने की बात कही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज iPhone SE 4 को लॉन्च किया जा सकता है.
अफवाहों की अगर बात करें तो iPhone SE 4 में कई मेकओवर देखने को मिल सकते हैं. हो सकता है कि ऐपल अपने ट्रेडिशनल डिजाइन से कुछ अलग करे. iPhone SE 3 के बेजल्स बहुत मोटे थे. हो सकता है नया फोन देखने में iPhone 14 जैसा लगे, जिसमें एज्युमीनियम और ग्लास बॉडी दी गई है. इसकी ड्यूरेबिलिटी बढाने के लिए ऐपल इसमें सेरामिक शील्ड भी दे सकता है. टच आईडी को फेस ID से रिप्लेस किया जा सकता है. आइये जानते हैं कि इस नए हैंडसेट में आपको क्या-क्या मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro Max की कीमत हुई धड़ाम, लॉन्च के वक्त इतना था दाम
कितनी होगी कीमतiPhone SE 4 कीमत भारत में 50,000 के आसपास हो सकती है. बेस वेरिएंट की कीमत 49,900 हो सकती है.
कैसा होगा iPhone SE 4 नए iPhone SE में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन हो सकती है. iPhone SE 3 में 4.7 इंच की IPS LCD स्क्रीन थी. OLED डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. अंडर द हुड iPhone SE 4 मे A18 चिपसेट हो सकता है, जिसे iPhone 16 के स्टैंडर्ड हैंडसेट में इस्तेमाल किया गया था. हालांकि कुछ रिपोट्स इसमें A17 Pro चिपसेट होने की बात भी कह रहे हैं. जो भी हो, अच्छी खबर ये है कि iPhone SE 4 फोन ऐपल इंटेलिजेंसी सपोर्ट के साथ आएगा. चिप चाहे A18 या A17 Pro दोनों ही ऐपल AI फीचर को सपोर्ट करते हैं. फोन में 8GB RAM मिल सकता है. क्योंकि ऐपल AI को सपोर्ट करने के लिए कम से कम इतने रैम की जरूरत होगी.
कैमरा अपग्रेड iPhone SE 4 के कैमरा में जबरदस्त अपग्रेड देखने को मिलेगा. फोन में 48 मेगापिक्सेल का रियर सेंसर हो सकता है और फ्रंट में 24एमपी कैमरा हो सकता है. iPhone SE 3 में 12 मेगापिक्सल कैमरा था.
मजबूत बैटरी हो सकती है दूसरी ओर इसकी बैटरी भी पहले से ज्यादा मजबूत हो सकती है. इसमें 3,279mAh की बैटरी हो सकती है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट हो सकता है और MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. SE 4 में एक एक्शन बटन भी देखने को मिल सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 07:46 ISThometechiPhone SE 4 Launch: आज लॉन्च हो सकता है ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन, जानें डिटेल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News