6 जिंदा लोग और 4 के शव लौटाएगा हमास, जानें अब तक कितने बंधकों की हो चुकी है रिहाई

Must Read

Israel Hamas Ceasefire: हमास-इजरायल के 6 और बंधकों को शनिवार (22 फरवरी, 2025) को रिहा करेगा. इससे पहले गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को 4 बंधकों के शवों को लौटाएगा, जिनमें बिबास फैमिली के शव भी होंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा, ‘इजरायल और हमास गाजा युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण पर अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू करेंगे. फिलिस्तीनी आतंकी समूह ने कहा, ‘वो इस सप्ताह 2 बच्चों के शवों सहित अधिक बंधकों को सौंपेगा’. 

गाजा में हमास के नेता खलील अल-हया ने कहा, ‘बिबास परिवार सहित 4 बंधकों के शव गुरुवार को लौटाए जाएंगे. 6 बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाएगा. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की, कि शनिवार को 6 जीवित बंधकों गुरुवार को 4 मृत बंधकों और अगले सप्ताह 4 और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काहिरा में एक समझौता हुआ था.’ 

कब शुरू होगी दूसरे चरण की बातचीत?

एक इजरायली अधिकारी ने कहा, ‘मृतक बंधकों का नाम बताने से पहले इजरायल में उनकी पहचान की जाएगी. सौदे के दूसरे चरण के लिए बातचीत 4 फरवरी को शुरू होनी थी. मिस्र और अमेरिका के साथ मिलकर मध्यस्थता कर रहे कतर की तरफ से कहा गया है कि बातचीत अभी तक आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं हुई है.’ इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने यरूशलम में कहा, इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों में अगले चरण की बातचीत के लिए अपनी भागीदारी के बारे में मिश्रित संकेत दिए थे, जो गाजा युद्ध को स्थायी रूप से समाप्त करने के घोषित लक्ष्य के साथ 19 जनवरी को लागू हुआ था.

बिबास परिवार के कितने लोगों की जान गई
बिबास परिवार जिसमें केफिर बिबास भी शामिल है, वो अपहरण के समय 1 साल से भी कम उम्र का था. उसका भाई एरियल जो उस समय 4 साल का था. हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को हमला कर हाई प्रोफ़ाइल लोगों को पकड़ा था, जिनमें बिबास फैमिली भी है. बच्चों के पिता यार्डन बिबास को इस महीने रिहा कर दिया गया, लेकिन उनकी मां शिरी को रिहा नहीं किया गया. हमास ने कहा था कि शिरी और बच्चे इजरायली बमबारी में मारे गए थे.

अब तक कितने बंधक हुए रिहा
इजरायल-हमास के बीच सीजफायर 19 जनवरी को होने के बाद से इजरायल ने 566 फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया है, जबकि हमास ने अब तक 19 इजरायली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया है.शनिवार को 6 और बंधक रिहा होंगे.

ये भी पढ़े:

क्या इजरायल के साथ जंग की तैयारी कर रहा यह इस्लामिक देश? सीमा पर सैन्य हलचल का इजरायली दूत ने किया दावा

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -