Mamata Banerjee over Mahakumbh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर जो बयान दिया, उस पर बवाल मचा हुआ है. उसको लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नरक से बचना है तो महाकुंभ का स्नान करना होगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हिंदू नेता सनातन पर हमला कर रहे हैं. ऐसे नेताओं को डूबकर मर जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता को महाकुंभ में जाकर डुबकी लगानी चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को संबोधित कर रहा है कि अगर इन्हें नरक से बचना है तो महाकुंभ का स्नान करना होगा.
मनजिंदर सिरसा ने ममता बनर्जी को घेरा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ममता बनर्जी से पूछा, ‘क्या वो इस्लाम पर्व के बारे में ऐसा बोल सकती थीं? लोग जब हज पर जाते हैं तो उसके लिए वो ऐसी लाइन बोल सकती हैं क्या? सनातन धर्म की खूबी है, कितनी भी गालियां निकालो फिर भी बर्दाश्त है. ममता बनर्जी को कुंभ को मृत्युकुंभ बताने पर शर्म आनी चाहिए.’
ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
विधानसभा में ममता बनर्जी ने यूपी की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए देश को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए सही योजना की कमी को लेकर आलोचना की. उन्होंने कहा, कहा, ‘यह मृत्यु कुंभ है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं और मैं पवित्र गंगा मां का भी सम्मान करती हूं, लेकिन इसके लिए कोई योजना नहीं है. कितने लोगों को बचाया गया है? अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए एक लाख रुपये तक में टेंट लगवाने की व्यवस्था है, लेकिन गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है.’
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मेले में भगदड़ आम बात है. उन्होंने कहा, ‘आपने इतनी गंभीर घटना को इतना बढ़ा-चढ़ाकर क्यों पेश किया? उचित योजना बनाई जानी चाहिए थी. घटना के बाद कुंभ में कितने आयोग भेजे गए हैं?’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS