पाकिस्तान में चॉकलेट से सस्ती है मासूम की जान! चोरी के आरोप में 13 साल की बच्ची की बेरहमी से हत

Must Read

Murder Of Minor Girl In Pakistan: पाकिस्तान के रावलपिंडी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चॉकलेट चोरी के आरोप में एक 13 वर्षीय घरेलू मेड की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है और लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

मृतका की पहचान इकरा के रूप में हुई है, जो एक गरीब किसान सना उल्लाह की बेटी थी. आर्थिक तंगी के कारण उसे महज 8 साल की उम्र में घरेलू काम करने के लिए भेज दिया गया. पिछले दो सालों से वह राशिद शफीक और उनकी पत्नी सना के घर में काम कर रही थी. उसकी तनख्वाह सिर्फ 28 डॉलर (करीब 2300 रुपये) प्रति माह थी.

अस्पताल में तोड़ा दम 
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इकरा को चोरी के आरोप में बेरहमी से प्रताड़ित किया गया. उसके शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर थे. सिर पर गंभीर चोटें और गहरे जख्म पाए गए. जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो परिवार की कुरान टीचर उसे अस्पताल छोड़कर चली गईं. अस्पताल स्टाफ को झूठ बोलकर बताया गया कि इकरा के माता-पिता नहीं हैं. बुधवार को अस्पताल में गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #JusticeforIqra
इस दर्दनाक घटना के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeforIqra ट्रेंड करने लगा. बाल श्रम और घरेलू कामगारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बहस छिड़ गई. एक्टिविस्ट शहर बानो ने X (ट्विटर) पर लिखा, “मेरा दिल खून के आंसू रोता है. गरीब लोग कब तक अपनी बेटियों को इस तरह कब्र में दफनाते रहेंगे?”

आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस जांच
पुलिस ने इकरा के मालिक राशिद शफीक, उनकी पत्नी सना और कुरान टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. शुरूआती जांच में सामने आया कि इकरा लंबे समय से दुर्व्यवहार की शिकार थी.  फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असली वजह का पता चलेगा.

पाकिस्तान में बाल श्रम पर कानून सख्त
पाकिस्तान में बाल श्रम के खिलाफ सख्त कानून हैं, लेकिन उनका प्रभावी रूप से पालन नहीं होता. पंजाब प्रांत में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को घरेलू काम के लिए रखना अवैध है, फिर भी यह प्रथा आम है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -