Call Merging Scam: धोखाधड़ी (Scam) से बचने के लिए सरकार लगातार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दे रही है. हाल ही में एक नए स्कैम का पता चला है, जिसमें यूजर्स को कॉल मर्ज करने के लिए फंसा कर उन्हें बताए बिना ही वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) को प्राप्त कर लेते हैं. एक बार ओटीपी मिलने के बाद उन्हें किसी भी अन्य परमिशन की जरूरत नहीं होती है और बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है. अगर आप अपने पैसे चुराने से बचना चाहते हैं तो आपको इस नए Scam के बारे में सब कुछ जानना जरूरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने अपने X अकाउंट पर यूज़र्स को चेतावनी दी है.
Scammers are using call merging to trick you into revealing OTPs. Don’t fall for it! Stay alert and protect your money. 🚨💳 Share this post to spread awareness!#UPI #CyberSecurity #FraudPrevention #StaySafe #OnlineFraudAwareness #SecurePayments pic.twitter.com/kZ3TmbyVag
— UPI (@UPI_NPCI) February 14, 2025
यूजर्स को बताया गया है कि धोखाधड़ी करने वाले कॉल मर्जिंग का उपयोग करके आपके OTP को चुरा रहे हैं, जिससे आसानी से आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाने वाला है. इस जाल में न फंसें, जागरूक रहें और अपने पैसों को सुरक्षित रखें.कैसे काम करता है Call Merging Scam?इस स्कैम की शुरुआत एक अनजान कॉल से होती है. आपको एक अनजान नंबर से कॉल आता है. इसके बाद, सामने वाला व्यक्ति इस बात का दावा करता है कि उसे आपका नंबर किसी जानकार से मिला है. इसके बाद यह भी कहता है कि उस जानकार को एक अलग कॉल पर लिया हुआ है, इसके तुरंत बाद ही वह आपसे कॉल मर्ज करने को कहता है. जैसे ही कॉल मर्ज होती है, अनजाने में आप बैंक से OTP वेरीफिकेशन कॉल से जुड़ जाते हैं, उसके बाद आपके फोन पर आने वाले OTP सामने वाले के फोन पर जाना शुरू हो जाते हैं. इस स्कैम से कैसे बचें?अनजान नंबर से कॉल मर्ज न करें: जब भी किसी अनजान सोर्स से कॉल मर्ज करने के लिए कहा जाए तो सतर्क हो जाएं. अगर कोई आपको आपके बैंक या किसी परिचित से कॉल करने का दावा करता है तो कोई भी डिटेल्स शेयर करने से पहले कॉलर को वेरिफाई कर लें. अगर आपकी जानकारी के बिना आपको कोई OTP मिलता है तो आपको इसकी रिपोर्ट करें. आप 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं, जिसे समय पर कार्रवाई हो सकेगी.
Spam Calls को लेकर TRAI के इस नए नियम से टेलीकॉम कंपनियां नाखुश, बोलीं- ‘सभी मुद्दों को हल किए बिना…’
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News