ISI से जुड़े विवाद में गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर नहीं होगी FIR, असम कैबिनेट का फैसला

Must Read

Gaurav Gogoi wife ISI link Controversy: असम सरकार ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के खिलाफ किसी भी प्रकार का मामला दर्ज न करने का निर्णय लिया है. हालांकि, सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कैबिनेट बैठक के बाद रविवार (16 फरवरी, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार केंद्र से यह जांच करने का अनुरोध करेगी कि ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद एलिजाबेथ कोलबर्न ने लोकसभा चुनाव प्रचार में भाग लिया था या नहीं.
पाकिस्तानी नागरिक पर दर्ज होगा केसअसम कैबिनेट ने अली तौकीर शेख की सोशल मीडिया गतिविधियों को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया है. इस वजह से असम डीजीपी को उनके खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने यह भी कहा कि शेख के भारत में नेटवर्क और उनके सहयोगियों की भूमिका की गहराई से जांच होगी. साथ ही केंद्र सरकार की एजेंसियों की मदद लेकर विस्तृत जांच की जाएगी.
गौरव गोगोई की पत्नी पर आरोपकैबिनेट बैठक में यह सामने आया कि अली तौकीर शेख पाकिस्तान सरकार से जुड़े रहे हैं और वहां की प्रधानमंत्री कमेटियों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लीड पाकिस्तान नामक एक संस्था बनाई थी, जिसमें एलिजाबेथ कोलबर्न भी काम कर चुकी हैं. दोनों क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क (CDKN) नामक ग्लोबल क्लाइमेट ग्रुप का हिस्सा थे, जो भारत और पाकिस्तान दोनों में काम करता है. असम सरकार ने इस संगठन की गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं.
गौरव गोगोई के खिलाफ भी जांच की तैयारीमुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि गौरव गोगोई ने संसद में परमाणु रडार और मेघालय की यूरेनियम खदानों से जुड़े सवाल उठाए थे, जिनका असम से कोई संबंध नहीं है. इसलिए, सरकार इस मामले की गहराई से जांच करेगी. यदि गोगोई और उनकी पत्नी जांच में सहयोग नहीं करते हैं, तो उन्हें समन भेजा जाएगा.बता दें कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इन आरोपों को झूठा और राजनीतिक साजिश बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मच गई इतनी भयानक भगदड़? जानें अब तक क्या-क्या आया सामने

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -