‘भारत टेक्स 2025’ में PM मोदी ने की शिरकत, कहा- ₹3 लाख करोड़ पहुंचा टेक्सटाइटल एक्सपोर्ट

Must Read

Agency:भाषाLast Updated:February 16, 2025, 21:37 ISTBharat Tex 2025: ‘भारत टेक्स 2025’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आज हम दुनिया के छठे सबसे बड़े टेक्सटाइटल और अपैरल एक्सपोर्टर हैं. उन्होंने कहा कि भारत टेक्स एक बड़ा ग्लोबल इवेंट है, इसमें 120 ज्या…और पढ़ेंपीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)हाइलाइट्सपीएम नरेंद्र मोदी ने की Bharat Tex की तारीफपीएम मोदी बोले- ये एक बड़ा ग्लोबल इवेंट, 120 से ज्यादा देश ले रहे भागटेक्सटाइल एक्सपोर्ट 2030 तक ₹9 लाख करोड़ पहुंचाने का टारगेटBharat Tex 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (14 फरवरी) को ‘भारत टेक्स 2025’ में भाग लेने भारत मंडपम पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “हम वर्तमान में दुनिया में टेक्सटाइल एंड अपैरल के छठे सबसे बड़े एक्सपोर्टर हैं. टेक्सटाइल एक्सपोर्ट लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का है. हमारा टारगेट इस आंकड़े को 3 गुना करते हुए 9 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हासिल करना है.”

आम बजट 2025-26 में कपास की, खासकर एक्सट्रा लंबे रेशे वाली किस्मों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए 5 वर्षीय कपास मिशन (Cotton Mission) की घोषणा की गई है. नेशनल कॉटन टेक्नोलॉजी मिशन के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. पीएम मोदी ने कहा, “इस सफलता का श्रेय पिछले दशक में की गई कड़ी मेहनत और लगातार लागू की गई पॉलिसी को जाता है, जिनके कारण टेक्सटाइल सेक्टर में विदेशी निवेश दोगुना हो गया है. जिस तरह से काम हो रहा है, मुझे लगता है कि हम 2030 की डेडलाइन से पहले ही यह टारगेट हासिल कर लेंगे.”

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में टेक्सटाइल सेक्टर का योगदान 11 फीसदीयह सेक्टर प्रमुख रोजगार जनरेटर है और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इसका योगदान 11 फीसदी है. केंद्रीय बजट में 2025-26 के लिए कपड़ा मंत्रालय के मद में 5,272 करोड़ रुपये (बजट अनुमान में) के आउटले का प्रोविजन किया गया है. यह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4,417.03 करोड़ रुपये के बजट अनुमान से 19 फीसदी ज्यादा है.

टेक्सटाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा आयोजन है ‘भारत टेक्स’नई दिल्ली में 14-17 फरवरी तक आयोजित होने वाला ‘भारत टेक्स’ टेक्सटाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा आयोजन है. इसमें 2 जगहों पर आयोजित एक मेगा एक्सपो शामिल है, जिसमें पूरे टेक्सटाइल इकोसिस्टम का प्रदर्शन किया जाएगा.

‘भारत टेक्स’ में शामिल हो रहे हैं 120 से ज्यादा देशमोदी ने कहा कि ‘भारत टेक्स’ एक बड़ा ग्लोबल इवेंट बन रहा है, जिसमें 120 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत हाई क्वालिटी वाले कार्बन फाइबर के मैन्युफैक्चरिंग की दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने बैंकिंग सेक्टर से टैक्सटाइल सेक्टर को सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया क्योंकि एक यूनिट को केवल 75 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है और 2,000 लोगों को रोजगार मिलता है.

उन्होंने कहा कि भारत के टेक्सटाइल एंड अपैरल निर्यात में पिछले साल 7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश टेक्सटाइल सेक्टर के लिए स्किल्ड टैलेंट पुल तैयार करने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान टेक्निकल टेक्सटाइल सेक्टर पर है. भारत इस सेक्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 21:33 ISThomebusiness‘भारत टेक्स 2025’ में PM मोदी बोले- ₹3 लाख करोड़ पहुंचा टेक्सटाइटल एक्सपोर्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -