50MP सेल्‍फी कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ कल लॉन्‍च हो रहा Vivo V50, इतनी होगी कीमत

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 16, 2025, 20:21 ISTVivo V50 Launch: Vivo 17 फरवरी को अपना नया हैंडसेट लॉन्‍च करने जा रहा है. इसमें 50MP सेल्‍फी कैमरा है और 6,000mAh की बड़ी बैटरी है और इसमें क्‍वाड कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले होगा. आइये जानते हैं क‍ि इस फोन में कौन से …और पढ़ेंVivo V50 17 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा हाइलाइट्सVivo V50 में 50MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी है.फोन की कीमत ₹42,000 के आसपास हो सकती है.17 फरवरी को Vivo V50 लॉन्च होगा.नई द‍िल्‍ली. चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी Vivo कल 17 फरवरी को अपना V50 हैंडसेट लॉन्‍च कर रही है. वीवो के फैंस को इस फोन का लंबे समय से इंतजार है. हो भी क्‍यों न, इस हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी, फनटच OS 15 और 50MP ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा जैसे फीचर्स होने की बात कही जा रही है. ZEISS कैमरा अपनी हाई क्‍वाल‍िटी और फास्‍ट स्‍पीड के ल‍िए जाना जाता है. फोन में आपको स्‍टैंडर्ड ऑटोफोकस और मैनुअल फोकस जैसे एडवांस फीचर भी म‍िलने वाले हैं.

सेल्‍फी लवर्स के ल‍िए इस फोन में 50MP ऑटोफोकस ग्रुप सेल्‍फी कैमरा द‍िया गया है. भारत में इस फोन की कीमत ₹42,000 के आसपास हो सकती है. हालांक‍ि इस फोन के फीचर्स और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में कंपनी ने बहुत कुछ छ‍िपा कर रखा है, लेक‍िन मीड‍िया र‍िपोर्ट्स और अफवाहों के आधार पर यहां जान‍िये क‍ि इस फोन में कौन से स्‍पेस‍िफ‍िकेशन म‍िल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : iPhone 17 Pro Max में होगी ये नई टेक्‍नोलॉजी, बदल जाएगा ड‍िजाइन; छोटा होगा डायनेम‍िक आईलैंड

Vivo V50: संभाव‍ित स्‍पेस‍िफ‍िकेशनफोन में 6.7 इंच की क्‍वाड कर्व्‍ड AMOLED स्‍क्रीन हो सकती है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आएगी. 3000 नीट्स ब्राइटनेट और 1260×2800 प‍िक्‍सेल र‍िजोल्‍यूशन म‍िल सकता है. V50 के कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ ट्र‍िपल AI पावर्ड कैमरा हो सकता है. तीनों 50MP सेंसर हो सकते हैं. फ्रंट में भी 50MP लेंस म‍िल सकता है. Vivo का ये फोन बैटरी के मामले में भी धुरंधर है. इसमें 6000mAh की मजबूत बैटरी है.

ड‍िवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है जो Vivo’s FunTouch OS 15 के साथ Android 15 पर चलेगा. Vivo V50 में यूजर्स को कुछ प्रीम‍ियम फीचर्स भी म‍िल सकते हैं, जैसे क‍ि स्‍मार्ट कलर टेमपरेचर एडजस्‍टमेंट, कम लाइट‍िंंग में फोटोग्राफी, स्‍टूड‍ियो क्‍वाल‍िटी ऑरा लाइट और ZEISS प्रोफेशनल पोरट्रेट कैमरा आद‍ि. इसमें इन-ड‍िस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्र‍िंट सेंसर, एक टाइप-C चार्ज‍िंग पोर्ट और कुछ AI पावर्ड टूल हो सकते हैं, मसलन- लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्र‍िप्‍शन एस‍िस्‍ट, सर्क‍िल टू सर्च और गूगल जेम‍िनी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 20:21 ISThometech50MP सेल्‍फी कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ कल लॉन्‍च हो रहा Vivo V50

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -