पूरा प्रीमियम चुकाकर भी मिलेगा आधा फायदा, जानिए क्‍यों

Must Read

Last Updated:February 16, 2025, 19:59 ISTटर्म इंश्योरेंस खरीदते समय जागरूकता बेहद जरूरी है. गलत निर्णय से भविष्य में परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, सही बीमा कवर चुनें, भुगतान योजना को समझें, राइडर्स का लाभ उठाएं और बीमा कंपनी …और पढ़ेंटर्म इंश्योरेंस कम प्रीमियम में परिवार के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने का एक प्रभावी तरीका है.नई दिल्ली. बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) खरीदते समय अक्सर लोग लापरवाही कर जाते हैं. वे केवल सतही जानकारी लेकर ही बीमा खरीद लेते हैं, लेकिन जब क्लेम का समय आता है, तो बीमा कंपनियां नियमों और शर्तों का हवाला देकर अड़चनें डालती हैं. तब जाकर बीमाधारकों को अहसास होता है कि उसने गलती कर दी है. जीवन की अनिश्चितताओं को देखते हुए टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) अब हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी हो गया. टर्म इंश्‍योरेंस के जरिए काफी कम प्रीमियम में परिवार के वित्‍तीय भविष्‍य को सुरक्षित किया जा सकता है. इसकी इसी अहमियत को देखते हुए इसे लोग ज्‍यादा खरीद रहे हैं. अगर आप भी टर्म इंश्योरेंस लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि पॉलिसी का पूरा लाभ उठाने के लिए किन महत्वपूर्ण बातों की जानकारी पहले से होनी चाहिए.

टर्म इंश्योरेंस कम प्रीमियम में परिवार के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने का एक प्रभावी तरीका है. यह योजना तब परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करती है, जब बीमाधारक इस दुनिया में नहीं होता. इसलिए, पॉलिसी लेने से पहले बीमा कंपनियों के दावों और शर्तों को अच्छी तरह परखें और अपनी वित्तीय जरूरतों का आकलन करके ही फैसला लें. टर्म इंश्‍योरेंस लेते समय लोग जो सामान्‍य गलतियां करते हैं, आज हम आपको उनके बारे में बताएंगे.

गलत बीमा राशि का चुनावकई लोग टर्म इंश्योरेंस लेते समय यह तय करने में गलती कर देते हैं कि उन्हें कितनी राशि का बीमा कवर लेना चाहिए. एक सामान्य नियम के अनुसार, व्यक्ति को अपनी वार्षिक आय से 20 गुना अधिक टर्म इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए. लेकिन अक्सर लोग अपने परिवार की भविष्य की जरूरतों, लोन, लॉन्ग टर्म गोल्स और वित्तीय प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखे बिना बीमा कवर चुन लेते हैं. इससे भविष्य में परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

भुगतान विकल्प चुनने में गलतीक्लेम पे-आउट प्लान वह तरीका होता है जिससे बीमा कंपनी बीमाधारक के परिवार को धनराशि प्रदान करती है. इसमें एकमुश्त भुगतान, मासिक आय भुगतान और एकमुश्त व मासिक आय भुगतान का मिश्रित विकल्प शामिल हैं. कई लोग पे-आउट प्लान को गंभीरता से नहीं चुनते, जिससे आगे चलकर उनके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

राइडर्स की अनदेखीटर्म इंश्योरेंस लेते समय कई लोग अतिरिक्त लाभ (राइडर्स) नहीं लेते. ये राइडर्स विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त क्लेम प्रदान करते हैं. जैसे- एक्सीडेंटल डिसएबिलिटी राइडर (दुर्घटना के कारण विकलांगता होने पर सहायता), क्रिटिकल इलनेस राइडर (गंभीर बीमारी की स्थिति में भुगतान), एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट राइडर (दुर्घटनाजनित मृत्यु की स्थिति में अतिरिक्त राशि) आदि. अपनी जरूरतों के अनुसार सही राइडर का चुनाव करना आवश्यक है.

गलत बीमा कंपनी का चुनावअधिकतर लोग बीमा कंपनी का चुनाव केवल उसके क्लेम सेटलमेंट रेशियो को देखकर करते हैं. हालांकि, यह तरीका पूरी तरह सही नहीं है. कुछ कंपनियां छोटे क्लेम निपटाकर अपना सेटलमेंट रेशियो अच्छा दिखाती हैं, लेकिन बड़े क्लेम सेटलमेंट में उनका रिकॉर्ड खराब हो सकता है. इसलिए, कंपनी की सेवाओं, ग्राहकों की समीक्षाओं और शिकायतों को भी जांचना चाहिए.

प्रपोजल फॉर्म को गंभीरता से न लेनाटर्म इंश्योरेंस खरीदते समय प्रपोजल फॉर्म को गंभीरता से पढ़ना और सही जानकारी भरना बहुत जरूरी है. कई बार लोग अनजाने में या जानबूझकर गलत जानकारी भर देते हैं, जो भविष्य में क्लेम रिजेक्शन का कारण बन सकती है. अगर किसी जानकारी को छुपाया जाता है, तो बीमा कंपनी कानूनी रूप से क्लेम देने से इंकार कर सकती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 19:59 ISThomebusinessपूरा प्रीमियम चुकाकर भी मिलेगा आधा फायदा, जानिए क्‍यों

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -