IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru Schedule: आईपीएल 2025 का आगाज फैंस की सबसे चहेती टीमों में से एक करेगी. जी हां, अगले सीजन का सबसे पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेल रही होगी, जिसमें 22 मार्च को उसका सामना कोलकाता नाइट राइर्डर्स (RCB vs KKR) से होगा. आरसीबी पिछले सीजन केवल 6 मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई थी. KKR गत चैंपियन टीम है, जिसकी टीम इस बार काफी बदली हुई नजर आ रही है, दूसरी ओर RCB ने हाल ही में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
RCB का पहला मैच 22 मार्च को KKR से होगा, वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु टीम की दूसरी भिड़ंत 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. विराट कोहली और एमएस धोनी की भिड़ंत बहुत रोमांचक सिद्ध हो सकती है. लीग स्टेज में आरसीबी का आखिरी मैच 17 मई को कोलकाता से होगा.
IPL 2025 के लिए RCB का पूरा शेड्यूल
22 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR)
28 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK)
2 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात टाइटंस (RCB vs GT)
7 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियंस (RCB vs MI)
10 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC)
13 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR)
18 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS)
20 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS)
24 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR)
27 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC)
3 मई – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK)
9 मई – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG)
13 मई – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH)
17 मई – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR)
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 CSK Schedule: 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई इंडियंस से पहला मुकाबला, यहां देखें CSK का फुल शेड्यूल
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News