Nothing Phone (3a) में मिलेगा यह तगड़ा प्रोसेसर, कंपनी ने किया कंफर्म – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
नथिंग फोन 3ए (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Nothing Phone (3a) को अगले महीने 4 मार्च को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। नथिंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स रिवील करने शुरू कर दिए हैं। पिछले दिनों कंपनी ने फोन में कैमरा के लिए डेडिकेटेड बटन दिए जाने की घोषणा की थी। अब इसके प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। नथिंग अपने इस स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च करने वाला है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Phone (2a) और Phone (2a) Plus का अपग्रेड होगा।

प्रोसेसर किया कंफर्म

Nothing ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म किया है कि Phone (3a) सीरीज में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने प्रोसेसर का पूरा नाम कंफर्म नहीं किया है। पिछले साल कंपनी ने Phone (2a) सीरीज को MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। नथिंग के CEO कार्ल पे ने दावा किया है कि अपकमिंग Phone (3a) सीरीज का प्रोसेसर पिछले साल लॉन्च हुए फोन 2ए प्लस के मुकाबले 72% तेज होगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह मिड बजट सीरीज Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकती है।

मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Nothing Phone (3a) के पहले आ चुके लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आएगा। इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जाएगा। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल यानी Nothing Phone (3a) Pro में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकता है। नथिंग की यह सीरीज भी सिग्नेचर ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ आएगी। फोन के बैक में Glyph लाइटिंग इंटरफेस मिल सकता है।

नथिंग ने अपने इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी आधिकारिक तौर पर टीज किया है। इस सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ पिल-शेप्ड डिजाइन मिल सकता है। इसमें एक एक्स्ट्रा टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह नथिंग की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें तीन कैमरे दिए जाएंगे। इससे पहले लॉन्च हुए नथिंग के सभी फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किए गए हैं।

Nothing Phone (3a) सीरीज में कंपनी इस बार 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर दे सकती है। फोन की कीमत भी 25,000 रुपये की प्राइस रेंज में हो सकती है। यह सीरीज Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 के साथ लॉन्च होगी।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -