इस विटामिन सप्लीमेंट की वजह से भी हो सकता है कैंसर

Must Read

Vitamin Supplement Cause Cancer : क्या आप जानते हैं कि भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को तरोताजा बनाने के लिए आप जो विटामिन सप्लीमेंट या डाइट्री सप्लीमेंट ले रहे हैं. वह कैंसर का कारण बन सकता है. एक नई रिसर्च में इसे लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

अध्ययन के मुताबिक, डाइट्री सप्लीमेंट में निकोटिनामाइट राइबोसाइड (Nicotinamide Riboside) नाम का एक डाइट्री सप्लीमेंट है, जो कैंसर का खतरा बढ़ाता है. निकोटिनामाइट राइबोसाइड (NR) विटामिन B3 का ही एक रूप है. अमेरिका की मिसोरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की ओर से किए गए अध्ययन में इस सप्लीमेंट को लेकर आगाह किया गया है.

विटामिन सप्लीमेंट क्यों खतरनाक

शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि निकोटिनामाइट राइबोसाइड के हाई लेवल से ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम रहता है. इससे ब्रेन कैंसर मेटास्टटेड भी हो सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मिसोरी की एसोसिएट प्रोफेसर एलिना गाव ने बताया कि निकोटिनामाइट राइबोसाइड एक ऐसा सप्लीमेंट है, जिसमें सेलुलर एनर्जी लेवल जोड़ा जाता है.

कैंसर कोशिकाएं इस एनर्जी लेवल का ही इस्तेमाल अपने खाने-पीने में करती हैं. इससे कैंसर कोशिकाओं का मेटाबोलिज्म बूस्ट हो जाता है और उनका विकास होता है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि कैंसर थेरेपी के निगेटिव इफेक्ट्स कम करने के लिए NR का इस्तेमाल होता है. इसलिए यह अध्ययन ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा

कैंसर कोशिकाओं को बढ़ाता है विटामिन सप्लीमेंट

एलिना गाव के पिता की मौत कैंसर (Cancer) की वजह से ही हुई थी. यही कारण है कि उन्होंने इस तरह के शोध में खास तरह की दिलचस्पी ली. उन्होंने बताया कि कुछ लोग विटामिन सप्लीमेंट का सेवन करते हैं, उन्हें लगता है कि इससे शरीर ताकतवर बनता है, लेकिन इस बात को कम लोग ही जानते हैं कि विटामिन सप्लीमेंट लेने के बाद यह किस तरह शरीर में काम करता है.

क्या करना चाहिए

प्रमुख शोधकर्ता एलिना गाव ने बताया कि इस विषय को लेकर अवेयरनेस की कमी है, इसलिए लोग बिना किसी मतलब और जानकारी के विटामिन की गोलियां ले रहे हैं. लेकिन उन्हें यह जानना चाहिए कि जब एक बार कैंसर ब्रेन में फैल जाता है, तो इसका इलाज काफी मुश्किल हो जाता है. शोध बताता है कि निकोटिनामाइट राइबोसाइड किस तरह काम करता है. यह किस तरह फैलता है. ताकि इसके साइड इफेक्ट्स से बचा जा सके.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -