कट गए, मर गए, दब गए… चश्मदीद ने बताई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दर्दनाक कहानी

Must Read

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी 2025) को भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ उमड़ी थी. तभी भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. पुलिस के मुताबिक, भगदड़ में 15 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक चश्मदीद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि गंदी स्थिति थी, लोग ट्रेन के आगे गिरे. कट गए. दब गए और गिर गए. प्रशासन आया और सबको भरकर ले गया. प्रयागराज जाने वाले एक यात्री ने बताया, वे अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे. उनका 12583 ट्रेन में टिकट था. उन्होंने बताया, B2 में रिजर्वेशन था. 10.40 की गाड़ी थी. 8.30 बजे हम लोग आ गए थे. लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी. गंदी स्थिति थी. भगदड़ हुई. लोग ट्रेन के आगे गिरे. कितने लोग गिरे पता नहीं. लोग ट्रेन के आगे गिर गए, कट गए, दब गए, मर गए. प्रशासन आया एक बार में भी सबको भरकर ले जाया गया. ये 14-15 प्लेटफॉर्म पर बहुत गंदी स्थिति थी. शाम 7.30 बजे से 9.30 बजे तक बहुत स्थिति थी. मेरी ट्रेन निकल गई लेकिन हम चढ़ नहीं पाए.  रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली. इसमें 15 लोग घायल हुए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे.   घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई. मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं हैं. शुरुआत में रेलवे ने भगदड़ से इनकार किया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक ट्रेन रद्द होने के ऐलान के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई.  दिल्ली पुलिस के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ हुई है. ये स्थिति तब हुई, जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी.प्लेटफॉर्म 14 पर बहुत सारी जनता मौजूद थी. दो ट्रेनें लेट हो गई थीं. इसके चलते प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ हो गई. तभी भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -